संगीत का वार्षिक जीरो फेस्टिवल किस राज्य में होता है

संगीत का वार्षिक जीरो फेस्टिवल किस राज्य में होता है?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

इस लेख में आप जानेंगे कि संगीत का वार्षिक जीरो फेस्टिवल किस राज्य में होता है?

संगीत का वार्षिक जीरो फेस्टिवल किस राज्य में होता है?

संगीत का वार्षिक जीरो फेस्टिवल अरुणाचल प्रदेश के निचले सुबनसिरी ज़िले के एक नगर जीरो वैली में मनाया जाता है जो प्रकृति को समर्पित है, इस फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ स्वतंत्र संगीत कृत्यों को आयोजित किया जाता है। यह उत्सव सितम्बर में 27 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाया जाता है। वर्तमान में यह फेस्टिवल अरुणाचल प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने का काम कर रहा है। इस त्यौहार से देश विदेश के संगीत प्रेमी जुड़ कर इस त्यौहार को और प्रसिद्धि दिलाते हैं। दो कलाकार 2012 में बॉबी हनो और अनूप कुट्टी ने २०१२ में इस फेस्टिवल की शुरवात की थी इस फेस्टिवल में व्यंजन की व्यवस्था भी होती है इसमें कई तरह के व्यंजन होते हैं। और यह जिस जगह पर आयोजित होता है वह जगह शहर से काफी दूर है जहा आप प्रकृति का आनंद ले सकते हैं और अपने मन को खुश कर सकते हैं।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment