ट्रैफिक लाइटें लाल पीली और हरी क्यों होती हैं

क्या कारण है कि ट्रैफिक लाइटें लाल, पीली और हरी होती हैं

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

वाहन का उपयोग करते समय यातायात के सभी नियमों के बारें में पता होना जरुरी है वरना दुर्घटना हो सकती है इसीलिए सरकारें जागरूक रहने और यातायात के नियमो को अच्छे से जानने के लिए और उनका पालन करने के लिए कहती हैं। जैसा की हम जानते हैं कि चौराहे पर सिग्नल लगाएं जाते हैं ताकि ट्राफिक से बचा जा सकें और ट्रैफिक लाइटें इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, दुनिया में सबसे पहला ट्राफिक सिग्नल 10 दिसम्बर 1868 को लन्दन में लगा था। ट्रैफिक लाइट में तीन रंग होते हैं लाल, पीली और हरी, पर आपने कभी सोचा है कि ट्रैफिक लाइटें लाल, पीली और हरी ही क्यों होती हैं? यदि आप इस बारें में जानना चाहते हैं तो आपको इस लेख को पूरा पढ़ना चाहिए।

ट्रैफिक लाइटें लाल, पीली और हरी क्यों होती हैं

ट्रैफिक लाइट में तीन रंग होते हैं लाल, पीला, हरा। जिसमे लाल सिग्नल का अर्थ रुकना, पीले का अर्थ वाहन के इंजन को स्टार्ट कर लें और हरे का अर्थ वाहन को आगे बढ़ाना होता है पर आखिर इन संकेतो के लिए इन्ही रंगों का उपयोग क्यों किया गया आइये जानते हैं।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

लाल रंग

लाल रंग को दूर से ही आसानी से देखा जा सकता है क्योकि यह रेटिना पर अधिक प्रभाव डाल सकता है। लाल रंग हमेशा से ही खतरे को भी दर्शाता है इसलिए यह कलर लाल सिग्नल होने पर आगे बढ़ना खतरनाक हो सकता है यह भी बताता है। व्यक्ति यदि सड़क पर है तो उसे दूर से ही इस बात का पता लग सकता है कि सिग्नल रेड है और वह अपने वाहन को रोकने के लिए ब्रेक का प्रयोग कर सकता है जिस कारण चौराहे पर वह बिना किसी खतरे के और कम गति के साथ रुक सकता है। रक्त का रंग भी लाल होता है जो दुर्घटना को दर्शा सकता है और लोगों ओ इसका पालन करने के लिए तैयार कर सकता है।

पीला रंग

पीला रंग ऊर्जा को दर्शाता है जैसे सूरज का पीला रंग ऊर्जावान माना गया है इसीलिए सिग्नल पर यह रंग आपको गाड़ी स्टार्ट करने का संकेत देता है। पीला रंग भी गहरा होता है और इसे भी दूर से देखा जा सकता है ताकि व्यक्ति को आसानी से इस बारे में पता चल सके कि सिग्नल जल्द ही हरा होने वाला है और वह इस अनुसार निर्णय ले सकता है।

हरा रंग

हरा रंग हमेशा से सुकून देने वाला रंग है और यह सब कुछ ठीक होने को दर्शाता है, इसीलिए इसे रोड क्रास करने और आगे बढ़ने का प्रतीक बनाया गया है। किसी भी स्थिति को यदि सही और सुरक्षित माना जाता है तो हरे रंग का उपयोग किया जा सकता है, सिग्नल पर हरे रंग को देख कर आगे बड़ा जाता है और यह कम दूरी से दिखाई देता है।

ट्रैफिक लाइटें लाल पीली और हरी क्यों होती हैं

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

1Shares

Leave a Comment