कौन है Sab TV का मालिक?

कौन है Sab TV का मालिक! तारक मेहता का उल्टा चश्मा नाम के शो से हुआ यह चेनल फैमस

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

भारत में बहुत से ऐसे TV शो है जिनके बिना लोगों का दिन नहीं गुजरता है, जैसे ही इन टीवी Shows का समय होता है, इनको पंसद करने वाला व्यक्ति TV के सामने जा कर बैठ जाता है और आने वाले अपने पसंदीदा TV Show का भरपूर आनन्द लेता है। कई घरो में तो पूरा परिवार ही TV के सामने नज़र आता है और शाम के समय को व्यतीत करता है।

जब भी किसी Family Show की बात होती है तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का नाम जरुर आता है क्योंकि यह पुरे भारत का सबसे प्रसिद्ध Comady Show है। आज भी लगभग हर घर में देखा जाता है और हर उम्र वर्ग के लोगों का मनोरंजन करता है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

कौन है Sab TV का मालिक?

Sab TV का नाम 2011 के बाद से सोनी सब (Sony SAB) कर दिया गया है, SAB TV को सन् 2005 में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने खरीद लिया था। Sab TV की शुरुआत 23 अप्रैल 1999 को हुई थी और चेनल की शुरुआत गौतम अधिकारी और मार्कंड अधिकारी द्वारा अपनी कंपनी श्री अधिकारी ब्रदर्स के तहत हुई थी इसीलिए इसका नाम SAB (श्री अधिकारी ब्रदर्स) TV रखा गया था। अब इसका स्वामित्व Sony TV के पास है और इस पर अभी भी पसंद किये जाने वले रोज देखे जाने वाले शो प्रकाशित होते हैं।

Sony SAB का सबसे प्रसिद्ध शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा

यह SONY SAB पर प्रकाशित होने वाला शो है जिसमे कई किरदार है, जो अलग-अलग प्रान्त के रहने वाले हैं। यह शो 28 जुलाई 2008 से प्रकाशित हो रहा है और आज भी लोगों की पसंद बना हुआ है। इसके कई किरदारों ने इस शो को अपने निजी कारणों की वजह से छोड़ भी दिया है पर उनकी जगह अब नए किरदार आ गये हैं। इस शू की सबसे प्रसिद्ध कलाकार दया बेन ने भी इस शो को छोड़ दिया है, दया बेन यानिकी दिशा वकानी ने इस शो को 2017 में छोड़ा था जिसके बाद से ही इस शो कि TRP में गिरावट बनी हुई है, दिशा वकानी के शो में वापस आने कि बात लगातार होती रही है पर अभी तक वह नहीं आई है।

इतना समय हो जाने के बाद दर्शको को उम्मीद हैं कि जेठालाल गड़ा की पत्नी का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी इस शो में वापस आ सकती है। अभी भी जेठालाल गड़ा, चम्पक लाल, आत्माराम भिड़े जैसे पुराने कलाकारों ने इस शो में जान बनाए रखी है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की एक पूरी टीम है जो इसके प्रसारण में सहायता करती है, इस शो के निर्माता असित कुमार मोदी है। यह अपने इस शो के कारण पुरे भारत में प्रसिद्ध है और इस शो के अलावा भी यह और कई शो के कारण जाने जाते हैं। यह गुजराती है और इन्हें हास्य गुजराती धारावाही से एक हिनिद हास्य धारावाही शो बनाने की प्रेरणा मिली थी। फिर इन्होने तारक मेहता का उल्टा चश्मा नामक शो बनाया जिसमे कई रोमांचक किरदार रखें गये जैसे जेठालाल गड़ा, दया, आत्माराम तुकाराम भिड़े, बापूजी चंपक लाल, पोपटलाल, अय्यर, नट्टू काका आदि।

यह भी पढ़ें –

आईये जानते हैं बच्चों को बचाने वाला बालवीर के बारे में
नोकिया किस देश की कंपनी है?
Comedy Kahani in Hindi – लोट पोट कर देने वाली हिंदी कहानियाँ
TV9 भारतवर्ष का मालिक कौन है

0Shares

Leave a Comment