What's Going On Ka Reply Kya Hoga

What’s Going On के रिप्लाई में क्या जवाब दें? क्या होता है इसका Meaning?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

अपने दोस्तों या किसी पहचान वाले से जब आप मिलते हैं या मोबाइल पर चैट कर रहे होते हैं तो हो सकता है वह आपसे पूछे कि What’s going on? और आप कंफ्यूज हो जाए कि अब इसका क्या रिप्लाई करे तो आपको सबसे पहले तो आपको यह पता होना चाहिए की What’s going on का मतलब क्या होता है और फिर आप जानें कि इसका रिप्लाई में क्या कहना है। तो आइये जानते है की What’s Going On Ka Reply Kya Hoga – व्हाट्स गोइंग ऑन का रिप्लाई क्या होगा और इसका मतलब क्या होता है।

व्हाट्स गोइंग ऑन का हिंदी क्या होगा?

What’s going on meaning in Hindi: यह एक अंग्रेजी वाक्य है जिसका हिंदी अर्थ होता है कि “क्या चल रहा है?” या “आपकी ज़िन्दगी किसी चल रही है?” या फिर “इन दिनों आप किन गतिविधियों में व्यस्त हैं?” यदि यह सवाल आपसे कोई चैटिंग के दौरान पूछे तो इसका सीधा तात्पर्य है कि अभी फिलहाल आप क्या कर रहे हैं इस बात को सामने वाला जानना चाहते है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

What’s Going On Ka Reply Kya Hoga?

वैसे तो आप इसके रिप्लाई में आप जिस भी किसी कार्य को कर रहे हैं वह कह सकते हैं। या फिर ज़िंदगी में जो चल रहा है वह आप बता सकते हैं। यदि फिर भी दिमाग में कुछ खास नहीं आ रहा तो What’s Going on के कुछ अच्छे रिप्लाई परिस्थिति अनुसार अग्रलिखित हैं –

Nothing Much

किसी भी सवाल का एक अच्छा सा रिप्लाई होता है जो आपस में हो रही बातो का महत्व बड़ा देता है जैसे की अगर किसी ने आप से कहा की What’s Going On तो आप उसे रिप्लाई में कह सकते है की “Nothing much” क्योकि सबसे अधिक यही इस्तमाल किया जाता है इसका मतलब होता है की “कुछ ख़ास नहीं” और इसके बाद आप उन्हें पूछ सकते है ओर आप अपने बारे में बताइये इससे आप दोनों के बिच सम्बन्ध भी अच्छे होंगे और आपस में बात करने से कभी कतराएंगे नहीं। उदाहरण से समझे तो आकाश ने विक्रम से पूछा की What’s going on तो फिर विकास ने Reply किया Nothing much मतलब विकास कह रहा है की ”कुछ खास नहीं”।

Listening to Songs

संगीत हर किसी को पसंद होता है और सबके अपने अपने फेवरेट गाने होते हैं। तो जब आपसे कोई पूछे व्हाट्स गोइंग ऑन और आप मधुर गीतों को सुन रहे हों तो रिप्लाई में कह सकते हैं लिसनिंग तो सांग्स यानि मैं गाने सुन रहा / रही हूँ। इसके अलावा यदि यह सवाल आपके किसी प्रिय का है और आप अपना फेवरेट गाना सुन रहे हैं तो कह सकते हैं लिसनिंग तो माय फेवरेट सांग (Listening to my favorite song) इसके प्रतिउत्तर में वे आपके फेवरेट सांग का नाम लेंगे या फिर आप भी उनसे पूछ सकते हैं की बताओ कौनसा गीत सुन रहा हूँ? इससे बात थोड़ी और आगे बढ़ेगी।

Just Time Pass

जस्ट टाइम पास या जस्ट टीपी (Just TP) भी आप व्हाट्स गोइंग ऑन के रिप्लाई में कह सकते हैं। जब आप बिलकुल फ्री हों और टाइम पास कर रहे हों तो यह रिप्लाई दिया जा सकता है।

परन्तु ये जरूर ध्यान रखियेगा कि इस रिप्लाई की 2 प्रतिक्रियाएं हो सकती हैं। एक तो यदि आप हर बार किसी को यही रिप्लाई करेंगे तो वो समझेंगे आप बिलकुल फुरसति हैं और कुछ काम काज नहीं करते। दूसरी प्रतिक्रिया ये भी हो सकती है कि सामने वाला भी फ्री हो तो थोड़ी ज्यादा गपशप आपके साथ वे कर लेंगे।

Busy with Work

यदि आप काम करने में व्यस्त हैं तो बिजी विद वर्क कहकर भी इस प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं। इसमें आप और भी शब्दों को बदल सकते हैं जैसे यदि आप ऑफिस में काम करते हैं तो कह सकते हैं बिजी विद ऑफिस वर्क या फिर दूकान चलाते हैं तो कह सकते हैं बिजी एट शॉप।

I’m Getting Bored

बोरियत इंसान को चिड़चिड़ा बना सकती है यह असहज होती है। जब आप बोर हो रहे हों और कोई पूछ ले व्हाट्स गोइंग ऑन तो आप उन्हें बता सकते हैं आप बोर हो रहे हैं इसके लिए अंग्रेजी में आपको कहना है आई एम गेटिंग बोर्ड! अब यदि सामने वाले को भी बात करने में इंटरेस्ट है तो हो सकता है आपकी बोरियत वह दूर कर दे। या फिर अगर वे फ्री हैं तो आप उनसे कॉफ़ी पर जाने, घूमने जाने या मूवी जाने के लिए पूछ सकते हैं।

Just Busy with Studies

यदि आपकी परीक्षाएं नजदीक हों या फिर सच में आप पढ़ाई करने में व्यस्त हों तो आप सामने वाले को रिप्लाई में कह सकते हैं जस्ट बिजी विथ स्टडीज। इसका अर्थ होता है बस पढ़ाई में व्यस्त हूँ। यह वैसे तो आमने सामने ही रिप्लाई देने जैसा उत्तर है क्यूंकि यदि आप पढ़ाई में व्यस्त हैं तो फिर सोशल मीडिया ब्राउज करने का तो सवाल ही नहीं उठता। हालाँकि हो सकता है कुछ फ्री समय में आप इंस्टाग्राम ही चला रहे हैं तो तुरंत यह रिप्लाई देकर ऑफलाइन होजाना ही बेहतर होगा।

Preparing for Interview

जब आप इंटरव्यू की तैयारी में व्यस्त हैं तो उत्तर में प्रीपेरिंग फॉर इंटरव्यू कह सकते हैं। इसका हिंदी मीनिंग होता है इंटरव्यू (साक्षात्कार) की तैयारी कर रहा/रही हूँ।

FAQs

व्हाट्स गोइंग ऑन का हिंदी में क्या मतलब होता है?

व्हाट्स गोइंग ऑन का हिंदी में मतलब होता है “क्या चल रहा है?” यह सामान्य बोलचाल की भाषा का एक प्रश्न अथवा वाक्य है। सामान्यतः किसी से मिलकर या चैट पर यह सवाल पूछा जाता है।

Whats going on meaning in hindi Kya Hoga?

What’s Going on ka meaning in Hindi Hota hai “Kya chal rha hai?”

what’s going on meaning in hindi

“क्या चल रहा है?”

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

1Shares

Leave a Comment