रात के खाने में क्या बनाऊं?  अभी जानिए इस समस्या का समाधान

मटर पनीर सब्ज़ी    रात में समय मटर पनीर की सब्ज़ी बना सकते है ये काफी स्वादिष्ट भी होती है।

मसाला भिंडी   भिंडी अधिकतर लोगो को पसंद होती है और अगर खाने में मसाला भिंडी मिल जाए तो आनंद आ जाता है ।

दाल पूरी दाल एवं पूरी स्वाद में काफी अच्छे लगते है भारत मे वैसे भी दाल पूरी अधिकतर बनती ही है।

मलाई कोफ्ता आप मलाई कोफ्ता घर पर बड़ी आसानी से बना सकते है।  या फिर YouTube पर इसकी रेसेपी देख कर भी आसानी से बनाया जा सकता है।

दम आलू सब्जी रात के समय खाने में दम आलू सब्जी भी बनाई जा सकती है।  और स्वाद ले कर बड़े मजे के साथ खाने का लुफ्त उठाया जा सकता है ।

दाल बाटी चूरमा दाल बाटी चूरमा राजस्थान की फेमस डिश है जिसे बड़े चाव से खाया जाता है।  आप भी इसे घर पर बना सकते है।

कढ़ी पकोड़ा पंजाब में कढ़ी पकोड़ा बहुत शोक से बनाए जाते है।  आप भी कढ़ी पकोड़ा सरल विधि से बना सकते है।

इडली इडली का नाम तो सभी ने सूना है, रात के समय इडली भी बना कर खाई जा सकती है इसे भी लोग बड़े शोक से खाते है।

प्याज की कढ़ी इसका नाम बहुत कम लोगो ने सूना होगा पर यह स्वाद में बड़ी अच्छी लगती है इसकी रेसेपी आप इंटरनेट से प्राप्त कर काफी आसानी से इसे बना सकते है ।

और अधिक जानकारिया, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे।