एयर होस्टेस कैसे बने  Air Hostess Kaise Bane

एयर होस्टेस बनने के लिए आपको सबसे पहले एक इंस्टिट्यूट में अड्मिशन लेना होगा यहाँ Diploma course 1 साल का होता है, और Air Hostess मे Degree Course 3 साल का होता  है।

इंस्टिट्यूट में आपको Air Hostess बनने के लिए पूछी जाने वाले सवालों के जवाब मिल जाएंगे और भी बहुत कुछ सिखाया जाएगा जो आपको Air Hostess की जॉब के लिए जरुरी होगा।

इन इंस्टिट्यूट की फीस ( Air Hostess Course Fees ) 50000 से 1 लाख तक हो सकती है।

Air Hostess की Job के लिए भारत में बहुत सी एयर लाइन कंपनी है जिसमे आप Apply कर सकते है ।

Sahara India.  Go Air.  Jet Airways.  British Airways.  Indigo.  Gulf Air.  Delta Airlines. Singapore Airlines.

Air Hostess Salary In India

Air Hostess का करियर 8 साल तक का होता है।  इसके बाद आपको सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट बना दिया जाता है। 

डोमेस्टिक Air Hostess की Salary 40000 तक हो सकती है।  और इंटरनेशनल Air Hostess की सैलरी 1 से 2 लाख सैलरी होती है।

और अधिक जानकारियां, लेख और करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए Swipe up करे।