Vibes Meaning in Hindi

Vibes का मतलब क्या होता है? Vibes Meaning in Hindi

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

अगर आप भी इंस्टाग्राम, फेसबुक और स्नैपचैट पर एक्टिव हैं तो आपने भी वाइब्स शब्द कहीं का कहीं तो जरूर ही पढ़ा होगा। कुछ लोग तो ऐसे हैं जो अपनी हर पोस्ट में वाइब्स ( Vibes )लिख देते हैं! स्कूल गए तो लिख देंगे स्कूल वाइब्स ( School Vibes ) ! कहीं घूमने गए तो जगह का नाम लिखके आगे जोड़ देंगे वाइब्स ( Vibes ) ! सुबह होते ही इनकी मॉर्निंग वाइब ( Morning Vibes ) शुरू हो जाती है और दोपहर में आ जाती है आफ्टरनून वाइब्स और रात होते होते इनकी नाईट वाइब्स का भी स्नेप हमें देखने को मिल ही जाता है! पर आखिर ये वाइब्स होता क्या है? चलिए आज इसी पर चर्चा करते हैं। Vibes का मतलब क्या होता है? Vibes Meaning in Hindi

Vibes Meaning in Hindi

Vibes Meaning in Hindi: शुद्ध हिंदी की अगर बात की जाये तो वाइब्स का अर्थ होता है अनुभूति। जिसे हम अंग्रेजी में फीलिंग्स कह सकते हैं या फिर बोलचाल की भाषा में महसूस करना! जब आप कहीं पर जाते हैं या कोई काम कर रहे होते हैं तो उस समय आपको जो फीलिंग आती है उसे वाइब कहा जाता है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

या फिर हम इसे औरा ( Aura ) से भी रिलेट कर सकते हैं। हर चीज़ का अपना एक औरा होता है, आप किसी व्यक्ति के पास जब खड़े होंगे तो उसके आपके साथ होने की कोई अलग ही अनुभूति आपको होगी। यदि व्यक्ति नेगेटिव है तो उसकी बातें आपके दिमाग में एक नेगेटिव इमेज क्रिएट करेगी साथ ही आपको भी नेगेटिव फीलिंग्स आएँगी। वाइब्स केवल सुबह उठकर या शादी में जा कर ही नहीं आती। ये किसी इंसान के साथ में होने, किसी माहौल में आपके होने से भी आपको महसूस होती है।

हाँ शादी में गए तो वेडिंग वाइब्स बोलना ठीक है। लेकिन भाई ये कौन लोग हैं जिन्हें दिनभर अलग-अलग तरह की वाइब्स आती रहती है?

मॉर्निंग वाइब्स मीनिंग इन हिंदी

मॉर्निंग वाइब्स का हिंदी में अर्थ होगा “सुबह की अनुभूति”, जब आप सुबह उठकर अच्छा महसूस कर रहे हों, एक दम ताजगी वाला फीलिंग आपके अंदर आ रहा हो तो आप कह सकते हैं कि भाई क्या सही मॉर्निंग वाइब्स आ रही है। इसे मॉर्निंग मूड, मॉर्निंग फीलिंग भी कहा जा सकता है। कई निब्बा निब्बी हर सुबह उठकर मॉर्निंग वाइब का स्नेप जरूर भेजते हैं! इनकी हर मॉर्निंग पता नहीं कैसे इनको वाइब दे देती है समझ नहीं आता!

Vibes का वाक्यों में उपयोग

I was getting Negative Vibes from Her
मुझे उस लड़की से नेगेटिव वाइब्स (फीलिंग/ अनुभूति) आ रही थी।

I don’t about Kundali, But Our Vibes Matched!
कुंडली मिले न मिले ये तो नहीं पता, पर हमारी वाइब्स जरूर मैच हो गयी।

This place has Good Vibes.
इस जगह की वाइब्स अच्छी है / इस जगह आकर अच्छी फीलिंग आती है।

निष्कर्ष:

Vibes का मतलब होता है आपको कोई फीलिंग आना या फिर आप किसी जगह पर, किसी व्यक्ति के साथ कैसा महसूस कर रहे हैं। हर व्यक्ति, वस्तु का अपना एक औरा होता है जो उसके संपर्क में आने वाले व्यक्ति को तुरंत ही महसूस होने लग जाता है। उम्मीद करते हैं आपको Vibes Meaning in Hindi समझ आया होगा। परन्तु नया शब्द सिख लेने का मतलब ये नहीं होता कि आप दिन भर इसका चाहे जहाँ पर प्रयोग करें।

हाँ वैसे तो कही भी उपयोग में लाया जा सकता है। लेकिन अगर आप इसे दिन भर यूज करेंगे तो आपके साथ वाले आपसे बोर हो जायेंगे और आप भी कुछ समय बाद इस शब्द को उपयोग करने से कतराएंगे जरूर।

ऐसी ही और भी जानकारी, मीनिंग्स और ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर लेखों के लिए आप ज्ञानग्रंथ को सब्सक्राइब जरूर कर लें। साथ ही आप हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं।

FAQs

पॉजिटिव वाइब्स का मतलब क्या होता है?

जब आप किसी व्यक्ति के साथ हों या किसी स्थान पर हों जहां आपको सकारात्मकता का अनुभव हो तो उसे पॉजिटिव वाइब्स कह सकते हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

3Shares

Leave a Comment