वैवाहिक जीवन में कलह को दूर करने के उपाय

वैवाहिक जीवन में कलह को दूर करने के उपाय

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

वैवाहिक जीवन में मनभेद होना आम बात है, बहुत सी बार पति पत्नी के बीच झगड़ा होना सामान्य है। किसी न किसी बात को ले कर झगड़ा हो ही जाता है। यह ऐसा रिश्ता है जिसमे प्यार भी है तकरार भी बस इस बात का ध्यान का रखना होता हैं कि झगड़ा इतना न बड़ जाए कि रिश्ता टूटने की नोबत आ जाये। अगर आपका आपके साथी से आये दिन झगड़ा होता रहता है तो आप कुछ उपायों को आजमा कर देख सकते हैं, तो आइये जानते है कि वैवाहिक जीवन में कलह को दूर करने के उपाय क्या क्या है।

वैवाहिक जीवन में कलह को दूर करने के उपाय

मित्र की तरह रहें

अगर आप अपने रिश्ते को मित्रता की तरह निभाएँगे तो आपके बीच अगर अनबन हो भी जाती है तो आप एक दुसरे से ज्यादा देर तक नाराज़ नही रह पाएँगे क्योकि मित्रता में हम दिल की सारी बातें शेयर करते हैं और अपने सुख दुःख के समय को एक साथ बिताते हैं इसीलिए हमे अपने साथी को मित्र समझ कर जीवन बिताना चाहिए।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

प्रशंसा युक्त शब्द

अपने साथी की प्रशंसा करने में बिलकुल भी न घबराए समय समय पर उनकी प्रशंसा करते रहें ताकि वो आपके जीवन में उनके महत्व को समझ सकें अगर आपके बीच कहा सुनी हो भी जाती है तो आप उनसे कह सकते है कि आप जब मुझसे बात नही करते हैं तो मुहे बिलकुल भी अच्छा नही लगता है।

सामंजस्य है जरुरी

अगर आप रिश्ता में सामंजस्य कायम रखेंगे तो आप का रिश्ता कभी भी उलझनों में नही फसेगा, आपको इस बात का ध्यान रखना है कि हर कोई एक समान नही सोचता है सामने वाले की भावना और इच्छाओ का ध्यान रखें। यह एक ऐसा उपाय है जो आप आसानी से आजमा सकते हैं और अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं।

ज्यादा पाबंदियां न लगाए

यह बात बिलकुल सही है कि अगर कोई आपको बार बार टोकता है या आप पर किसी भी प्रकार की पाबंदी लगाने की कोशिश करता है तो वह इंसान आपको बिलकुल भी पसंद नही आता है इसीलिए इस बात का ध्यान रखें कि आपको आपके साथी पर ज्यादा पाबन्दिया नही लगानी है, उनकी भी कुछ इच्छाए होती है कुछ दोस्त होते हैं जिनसे मिलने का समय उन्हें चाहिए होता है।

समय देना जरुरी

अपने साथी को समय देना बहुत जरुरी होता है मिल कर बाते करने से प्यार बढ़ता है तथा झगड़ो की सम्भावना कम होती है इसलिए साथी को समय जरुर दे ऐसा न हो की आप अपने दोस्तों में ही उलझे रहें और आपका साथी आपके साथ समय बीतना चाहता हो।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment