ऐसा कौन सा फल है जो मीठा होने पर भी बाजार में नहीं बिकता

ऐसा कौन सा फल है जो मीठा होने पर भी बाजार में नहीं बिकता

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

UPSC Interview Questions : भारत की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाने वाली परीक्षा है UPSC की परीक्षा, जिसकी तैयारी बच्चे कई सालो तक करते हैं फिर कुछ ही बच्चे इसमें उत्तीर्ण हो पाते हैं तथा IAS. IPS आदि बन पाते हैं। इस परीक्षा के बाद विद्यार्थी को इन्टरव्यू देना होता है जिसमे इन्टरव्यू लेने वाले एक्सपर्ट्स कई तरह के सवाल पूछते हैं जो विद्यार्थी की क्षमता को आंकने के लिए किये जाते हैं। इंटरव्यूर आसान से सवाल को घुमा फिर कर पूछते हैं ताकि व्यक्ति भ्रमित हो कर गलत जवाब दे या फिर जवाब देने में असफल हो जाएँ क्योकि यह इंटरव्यू बहुत ही हाई लेवल के होते हैं तथा इंटरव्यूर को कम से कम लोगों का चयन करना होता है। आज के इस लेख में आपको कुछ ऐसे सवाल और जवाब पढ़ने को मिलेंगे जो UPSC के इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं। जैसे ऐसा कौन सा फल है जो मीठा होने पर भी बाजार में नहीं बिकता?

UPSC Interview Questions

ऐसा कौन सा फल है जो मीठा होने पर भी बाजार में नहीं बिकता?

उत्तर – सफलता का फल।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

प्रश्न – ऐसी कौन सी जगह है, जहां नदी है पर पानी नहीं है? जंगल है पर पेड़ नहीं है? सड़क हैं पर गाड़ी नहीं है? शहर हैं मगर घर नहीं?
उत्तर – मेप (नक्शा)

प्रश्न – इंसान की ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती है?
उत्तर – उम्र हमेशा बढ़ती रहती है

प्रश्न – अगर आप एक अंधेरे कमरे में बंद हैं और आपके पास मोमबत्ती, लालटेन, स्टोव और माचिस है तो आप सबसे पहले क्या जलाएंगे?
उत्तर – माचिस की तीली ।

प्रश्न – 01 से 100 तक की गिनती में A अक्षर कितने बार आता है?
उत्तर – 01 से 100 तक की गिनती में A अक्षर एक बार भी नहीं आता है।

प्रश्न – राम के चाचा के पिता की बेटी का पुत्र राम का क्या लगेगा?
उत्तर – फुफेरे भाई

प्रश्न– 2 बेटे और 2 पिता फिल्म देखने गए, लेकिन उनके पास टिकट सिर्फ 3 है, फिर भी सबने फिल्म कैसे देख ली ?
उत्तर– वो तीन लोग थे जिसमें दादा, पोता और बेटा शामिल थे। इसलिए तीनों ने 3 टिकट पर फिल्म देख ली।

प्रश्न – आखिर वह कौन सी चीज है जो डूबती है फिर भी उसे बचाने के लिए नहीं जाता है?
उत्तर – सूर्य

प्रश्न– क्या कोई ऐसा दुकानदार है जो हमसे हमारा सामान भी ले लेता है और हमें उसे पैसे भी देने पड़ते हैं?
उत्तर– नाई।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment