टूटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता शायरी

टूटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता शायरी

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

अगर आपने कभी किसी से प्यार किया है और वह आपको धोका देदे तो दिल का टूटना वाजिब है क्योकि अगर हम किसी से प्यार करते है तो उस पर आँख बंद कर भरोसा करते हैं पर यदि वह हमे धोका दे दे तो हमारा दिल टूट जाता है और फिर हम किसी से प्यार नही कर पाते हैं। इस जमाने में सच्चा प्यार मिलना बहुत ही मुश्किल है क्योकि हर कोई सबसे पहले अपने बारें में ही सोचता हैं। इस सब बातो को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए लाये हैं टूटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता शायरी जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी कर सकते हैं ।

टूटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता शायरी

दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

टूटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता शायरी

टूटे हुए प्याले में जाम नही आता,
इश्क में मरीज़ को आराम नही आता,
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच लिया होता
की टूटे हुआ दिल किसी के काम नही आता

सोचा था उनसे इश्क़ कर के बहुत खुश रहेगा ये दिल,
पर क्या पता था की इश्क़ के बाद ही टूट जायेगा ये दिल।

कभी हम टूटे तो कभी ख्वाब टूटे,
ना जाने कितने टुकड़ों में अरमांन टूटे,
हर टुकड़ा है आईना जिंदगी का,
हर आईने के साथ लाखों जज़्बात टूटे।

ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही,
बस टूट कर बिखरने की आरज़ू नहीं रही..!!

मैंने कहा दिल टूटा जरूर है,
पर प्यार इसमे अभी बाकी है,
उसने कहा मेरी जान एक,
सितम और अभी बाकी है..!!

बहुत दूर आ गये रिश्तों को निभाते निभाते
खुद को मिटा दिया अपनो को पाते पाते,
लोग कहते हैं कि हम हंसते बहुत हैं
मगर हम थक गये दर्द छुपाते छुपाते..!!

तुम पूछो और मैं न बताऊँ ऐसे तो हालात नहीं,
एक जरा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं।

है मुझ मैं कुछ खामियां तो शिकायत किया है,
तन्हा हूं बेवफाई के शहर मैं यहा वफा क्या है।

कितना कुछ जानता होगा वो सख्श मेरे बारे में;
मेरे मुस्कुराने पर भी जिसने पूछ लिया कि तुम
उदास क्यूँ हो ?

नाकाम मोहब्बतें भी बड़े काम की होती हैं
दिल मिले ना मिले नाम मिल जाता है..!

टूटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता शायरी

नज़र और नसीब में भी
क्या फर्क है यारों
नज़र उसे ही पसंद करती है
जो नसीब में नहीं होता

बुला रहा है कौन मुझको उस तरफ,
मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है।

हम दिल का आशियाना सजाने से
डरते हैं बागों में फूल खिलाने से डरते हैं,
हमारी एक पसंद से टूट जायेंगे हजारों दिल,
तभी तो हम गर्लफ्रेंड बनाने से डरते हैं।

आँखों में आंसू बहुत हैं लेकिन में दिखा नहीं पाउँगा, अपने इस टूटे हुए दिल को अब मैं फिर से महोब्बत के जल में फसने नहीं दूंगा।

दुनिया में उल्फत का यही दस्तूर होता है,
दिल से जिसे चाहो वही हमसे दूर होता है,
दिल टूट कर बिखरता है इस कदर जैसे,
काँच का खिलौना टूट के चूर-चूर होता है।

भर गए जख्म मेरे अभी उसके निशान बाकी है,
तेरी मुहब्बत के अभी कितने सितम बाकी है..!!

वो मेरा दिल बहलाकर चले जाते हैं
यादों का मेला लगाकर चले जाते हैं,
जितनी खुशी होती हैं उनसें मिलकर
उससे ज्यादा रूलाकर चले जाते हैं..!!

तुम्हारा क्या बिगाड़ा था जो तुमने तोड़ डाला है,
ये टुकड़े मैं नहीं लूँगा मुझे तुम दिल बना कर दो।

बहुत हक दिया है उसे इस दिल से खेलने के लिए,
अब वो खेले या तोड़े जो होगा जब मान लेंगे।

रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ
आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ

टूटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता शायरी
सीख जाओ वक़्त पर
किसी की चाहत की कदर करना
कहीं कोई थक ना जाए
तुम्हें अहसास दिलाते – दिलाते

बड़ी बेरहमी से दिल तोड़ा था उसने मेरा, आज तक ये दिल खुद को सम्भाल नहीं पाया हैं।

दिल टूटने पर भी… जो शिकायत तक न करे,
उस शख्स के प्यार में कमियां न निकाला कर।

ज़ख्म लगा के मेरे दिल पे बड़ी सादगी के साथ,
टूटे हुए मेरे दिल का क्या पूछते हो,
ठुकरा दिया जो तुमने मोहब्बत को इस तरह,
पलट-पलट के प्यार से क्या देखते हो..!!

उस मोड पे आकर खडी हैं, जिन्दगी मेरी,
ना कुछ कहा जाता हैं, ना कुछ सहा जाता हैं..!!

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment