Teacher Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye

टीचर बनने के लिए जरुरी है इन सब्जेक्ट्स की पढ़ाई, बनना चाहते हैं टीचर तो जरुर ध्यान दें!

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

हर कोई अपने भविष्य को संवारने के लिए अपनी रुचि के अनुसार कुछ न कुछ बनने की कोशिश करता है,जैसे कुछ लोग डॉक्टर बनते हैं, कुछ इंजीनियर बनते हैं और इसके अलावा भी कई विकल्प होते हैं। ऐसे में एक विकल्प होता है टीचर बनने का। शिक्षक ही वह इंसान होता है जो हमें सफल बनने में मदद करता है तथा हमें शिक्षा देता है, इसीलिए यह हमेशा से ही सम्मान के पात्र रहे हैं। यदि आप टीचर बनना चाहते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरुर आएगा कि टीचर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए (Teacher Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye) तो आइये जानते हैं कि इसका उत्तर क्या होगा?

टीचर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए (Teacher Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye)

टीचर बनने के लिए आपको सबसे पहले यह तय करना होगा की आप किस सब्जेक्ट के टीचर बनना चाहते हैं। उसी के आधार पर आपको 11th में सब्जेक्ट का चयन करना होगा। इसके अलावा यदि आप सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो आपको कड़ी मेहनत करना होगी और सरकार द्वारा निर्धारित Guidelines को भी फॉलो करना होगा और कुछ विशेष परीक्षाओ को उत्तीर्ण करना होगा, जिनके बारें में आपको आगे इस लेख में पढ़ने के लिए मिल जाएगा।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

Teacher बनने के लिए सब्जेक्ट

सबसे पहले तो आपको यह निश्चित करना होगा कि आप सरकारी स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं या फिर प्राइवेट स्कूल मे। क्योकि प्राइवेट स्कूल में आपको योग्यता के आधार पर जॉब मिल सकती हैं पर सरकारी टीचर बनने के लिए आपको कुछ शैक्षणिक योग्यताओं की जरूरत हो सकती है।

Arts stream के किसी विषय का टीचर बनना चाहते हैं तो विषय –

  • दर्शनशास्त्र (philosophy)
  • संस्कृत (Sanskrit)
  • राजनीति विज्ञान (Political Science)
  • भूगोल (Geography)
  • अंग्रेजी (English)
  • समाजशास्त्र (Sociology)
  • इतिहास (History)
  • मनोविज्ञान (Psychology)
  • अंग्रेजी साहित्य (English Literature)/
  • संस्कृत साहित्य (Sanskrit Literature)
  • हिंदी साहित्य (Hindi Literature)
  • हिंदी (Hindi)

Science stream के किसी विषय का टीचर बनना चाहते हैं तो विषय –

  • गणित (Mathematics)
  • भौतिक विज्ञान (Physics)
  • जीव विज्ञान (Biology)
  • रसायन विज्ञान (Chemistry)
  • आदि
Teacher Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye

सरकारी teacher बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

सबसे पहले तो आप जिस भी सब्जेक्ट के टीचर बनना चाहते हैं आपको 11th में वही सब्जेक्ट लेना होता है और इसके बाद यदि आप निम्न स्तर पर पढ़ाना चाहते हैं तो आपको CTET, TET जैसी परीक्षा देनी होती हैं जिसके लिए मुख्य योग्यताएं विद्यार्थी को कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना व प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा में उत्तीर्ण होना चाहिए या अंतिम वर्ष में होना चाहिए शामिल है। पर उच्च स्तरीय शिक्षक बनने के लिए आपको B Ed का कोर्स करना होगा, यह B.Ed कोर्स 2 साल का होता है जिसे कोई भी स्टूडेंट ग्रेजुएशन करने के बाद कर सकता है। पर हालही में सरकार ने एक नया विकल्प निकाला है जिसमे आप 4 साल के इंटीग्रेटेड कोर्स के अंतर्गत BA, बीएसई या बीकॉम के साथ बीएड कोर्स भी कर सकते हैं। आपको 4 साल पूरा होने के बाद एक साथ 2 डिग्री मिल जाएगा।

12वीं के बाद प्राइमरी टीचर के लिए कोर्स

12वीं के बाद प्राइमरी टीचर बनने के लिए आप डायरेक्ट D.El.Ed का कोर्स पूरा करके सर्टिफिकेट ले सकते हैं और elementary school के टीचर के रूप में काम कर सकते हैं। डीएलएड (D.EL.ED) का पूरा नाम डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन होता है, डीएलएड कोर्स एक प्रकार का डिप्लोमा कोर्स है, यह कोर्स 2 वर्ष में पूरा हो जाता है, डीएलएड कोर्स करके आप शिक्षक (प्राइमरी स्कूल टीचर) बन सकते है।

FAQs

एक टीचर की सैलरी कितनी होती है?

यह आपकी योग्यता के आधार पर होता है, साथ ही नीजी और सरकारी विभाग में अलग-अलग सैलिरी दी जाती है, जिसमे सरकारी विभाग में ज्यादा लाभ प्राप्त होता है।

स्कूल टीचर कैसे बने?

स्कूल टीचर बनने के लिए आपको TET या CTET की परीक्षा देनी होती है, तथा इन परीक्षा को पास करने के बाद शिक्षक भर्ती एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

1Shares

Leave a Comment