स्टैंडअलोन 5जी क्या है

Jio ला रहा है स्टैंडअलोन 5जी (Standalone 5G)! क्या है ये और कैसे होगा फायदेमंद?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

जियो (Jio) की एनुअल जनरल मीटिंग यानि Reliance AGM 2022 में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने भारत में जियो 5G लांच करने का खुलासा कर दिया है। उन्होंने बताया है कि इसी वर्ष अक्टूबर के आसपास दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता और चेन्नई में 5 जी लांच होगा और पुरे देश भर में दिसंबर 2023 तक 5G रोल आउट होने की सम्भावना है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि जियो पुरे देश में स्टैंडअलोन 5G लांच करने वाला है। आईये हम आपको बताते हैं कि स्टैंडअलोन 5जी (Standalone 5G) क्या है और यह कैसे नॉन स्टैंडअलोन 5G से बेहतर होगा?

स्टैंडअलोन 5जी क्या है?

स्टैंडअलोन 5जी (Standalone 5G) एक ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर या नेटवर्क है जो एन्ड-टू-एन्ड 5जी नेटवर्क पर बना हुआ है। यानि कि इस इंफ्रास्ट्रक्चर में जो बेस स्टेशन और रेडियो एंटीना हैं वो 5G स्पेसिफिकेशन्स को ध्यान में रख कर ही बनाये गए हैं। इसीलिए डाटा और वॉइस कॉलिंग दोनों ही 5G नेटवर्क पर होगी जिससे आपको एक बेहतरीन HD वॉइस क्वालिटी मिलेगी, जैसे VoLTE में HD वॉइस हमें कॉलिंग के दौरान सुनने को मिलती है। इसके अलावा स्टैंडअलोन 5G (SA 5G) में इंटरनेट स्पीड भी नॉन स्टैंडअलोन 5G के मुकाबले बेहतर होगी और लेटेंसी भी कम होगी। एक बात और आपको यहाँ हम बता दें कि स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क बनाने में नॉन-स्टैंडअलोन 5G (NSA 5G) नेटवर्क के मुकाबले अधिक खर्च होता है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

यह भी पढ़ें: 5G क्या है और यह इंडिया में कब आएगा?

पर ये नॉन स्टैंडअलोन 5G क्या है? चलिए इसके बारे में भी हम आपको बता देते हैं। दोस्तों, NSA 5G टेक्नोलॉजी को काफी सारे ऑपरेटर्स इस्तेमाल कर रहे हैं यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमें एक 4G इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करके 5जी रेडियो सिग्नल्स डिलीवर किये जाते हैं जो कि न तो 5 जी की पूरी क्षमता का उपयोग करने में सक्षम है न ही उतनी स्पीड, वॉइस क्वालिटी इसमें मिल पायेगी।

क्या सभी 5जी मोबाइल डिवाइस SA 5G सपोर्ट करते हैं?

जी नहीं! सभी 5जी मोबाइल डिवाइस स्टैंडअलोन 5जी को सपोर्ट नहीं करते हैं। वैसे तो भारत में लांच हुए काफी सरे स्मार्टफोन ऐसे हैं जो अलग-अलग 5G बैंड्स को सपोर्ट करते हैं। जैसे रेडमी का K50i और iPhone 13 जैसे डिवाइस SA और NSA दोनों को ही सपोर्ट करते हैं।

इसके अलावा मोबाइल कम्पनीज OTA उपडटेस के द्वारा भी SA सपोर्ट को इनेबल कर सकती हैं। शाओमी इंडिया का भी कहना है कि उन्होंने 20 5G स्मार्टफोन अभी तक भारतीय बाजार में लांच किये हैं और ज्यादातर NSA सपोर्ट करते हैं पर SA सपोर्ट के लिए वे OTA अपडेट प्लान कर रहे हैं। Source: IndianExpress

तो दोस्तों, नया स्मार्टफोन लेने से पहले यह जरूर ध्यान रखियेगा कि वो NSA और SA दोनों को ही सपोर्ट करता हो। या अगर आप जियो के ही यूजर हैं तो SA सपोर्ट वाला फ़ोन ही परचेस करियेगा।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

1Shares

Leave a Comment