साइलेंसर से जलने पर क्या लगाएं?

साइलेंसर से जलने पर क्या लगाएं?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

कई बार लोगों का पैर साइलेंसर के गर्म होने के कारण जल जाता है, वह गलती से गर्म साइलेंसर से टच हो जाते हैं तथा उनकी त्वचा जल जाती है, जलने पर तीव्र दर्द और छाले या फफोलें हो जाते हैं तो ऐसे में आप कई तरह के उपायों को अपना कर राहत पा सकते हैं तो आइये जानते हैं साइलेंसर से जलने पर क्या लगाएं?

कई लोगों को जलने पर क्या करना इसको लेकर गलत जानकारियाँ होती है और वह उसके आधार पर गलत तरीको को अपना कर समस्याओं को बढ़ा लेते हैं और राहत पाने की जगह दर्द और बढ़ जाता है इसके लिए हमेशा सही तरीको की पहचान करना चाहिए ताकि जलन, छालो आदि से बच सकें।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

जलने के कारण कोशिकाएं, ऊतक जल जाते हैं और जलने के बाद उस स्थान पर एक भद्दा सा निशान बन जाता है जो दिखने में काफी बेकार सा लगता है, यदि जलते समय सही तरीकों का उपयोग किया जाएँ तो गहरे और ज्यादा गंभीर निशानों से बचा जा सकता है।

साइलेंसर से जलने पर क्या लगाएं?

एंटीबायोटिक

किसी भी कारण से जल जाने पर एंटीबायोटिक का प्रयोग ही सबसे बेहतर माना जाता है क्योकि यह जलन को कम करने, संक्रमण को रोकने में मदद करता है, एंटीबायोटिक को लगाने के बाद उसे किसी कपडे से ढक लेना चाहिए।

ठन्डे पानी का उपयोग

यदि हल्का सा जला है तो उस पर पानी डाल सकते हैं तथा कुछ देर पानी डालने के बाद उस हिस्से को साबुन आदि से धो ले। ध्यान रहें पानी ज्यादा ठंडा न हो वरना वो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।

एलो वेरा

एलोवेरा जेल को जले हुए स्थान पर लगाने से आराम मिलता है इसके लिए यदि साइलेंसर से जल भी जाएं तो एलोवेरा का उपयोग करें। किसी भी एलोवेरा प्रोडक्ट का उपयोग करने से पहले उसकी जांच कर ले की वह एक्सपायर तो नहीं है।

सावधानियां

  • बहुत से लोगों को लगता है कि जलने पर टूथपेस्ट लगाने से राहत मिल सकती है पर ऐसा करना आपको काफी नुकसान पहुचा सकता है। क्योकि टूथपेस्ट में कई तरह के केमिकल होते हैं जो जले हुए स्थान को हानि पहुंचा सकते हैं।
  • कभी भी जले हुए क्षेत्र को धुप केसम्पर्क में नहीं आने देना चाहिए, यह त्वचा और घाव के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है।
  • छालो को फोड़ने की कोशीश न करें, उन्हें समय के अनुसार ठीक होने दें वरना आपको संक्रमण हो सकता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment