गांव का सरपंच कैसा होना चाहिए

कैसा होना चाहिए गांव का सरपंच

No Comments

Photo of author

By Sachin Dangi

गाँवों में आज भी पंचायत होती है जिसके प्रमुख को सरपंच कहा जाता है तथा चुनाव के द्वारा सबसे योग्य व्यक्ति को चुना जाता है तथा गाँव का सरपंच बनाया जाता है। गाँव का की भी व्यक्ति सरपंच के लिए चुनाव लड़ सकता है पर चुनाव के दौरान अत्यधिक खर्च भी आता है इसीलिए हर कोई सरपंच का चुनाव नहीं लड़ता है। सरपंच गाँव का प्रतिनिधित्व करता है तथा उसके कई कर्तव्य होते हैं, गाँव में जरुर कार्यो का पूर्ण करवाने का कार्य सरपंच का ही होता है। इसीलिए हमेशा सोच समझ कर ही सरपंच का चयन करना चाहिए ताकि वह गाँव का विकास कर सकें। इसीलिए गाँव के हर व्यक्ति को इस बारें में पता होना चाहिए कि गांव का सरपंच कैसा होना चाहिए? चुनाव से पहले हर उम्मीदवार बड़े बड़े वादें करता है पर चुनाव जितने के बाद एक भी वादा पूरा नहीं करते हैं और स्वार्थी हो जाते हैं।

गांव का सरपंच कैसा होना चाहिए?

एक गाँव के विकास के लिए तथा लोगों की जरुरतो को पूरा करने के लिए साथ ही समस्याओं के निवारण के लिए एक योग्य सरपंच का होना बेहद जरुरी है। एक अच्छे सरपंच की पहचान के लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना होना ताकि अप एक योग्य व्यक्ति को चुन सकें।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

शिक्षित होना चाहिए

हमेशा शिक्षित और अपराधों से दूर रहने वाले व्यक्ति को ही सरपंच के रूप में चुनना चाहिए क्योकि एक शिक्षित व्यक्ति ही इस आधुनिक युग में विकास कर सकता है। तथा आप तक हर सरकारी योजनाओं को आसानी से पहुचने में मदद कर सकता है। एक शिक्षित प्रतिनिधि समस्याओं को आसानी से हल कर सकता है, तथा अपने गाँव का चहुमुखी विकास करवा सकता है। शिक्षित व्यक्ति के पास कई तरह की योग्यताएं हो सकती है तथा वह गाँव को एक नई ऊंचाईयों पर ले जा सकता है।

सदाचारी होना चाहिए भ्रष्टाचारी नहीं

अगर आपको सरपंच के उम्मीदवार का आचरण सही नहीं लगता है तथा वह पाल्हे भी भ्रष्टाचार कर चुका है तो उसे किसी भी कीमत पर सरपंच नहीं चुनना चाहिए। भ्रष्टाचारी लोग आपके हक़ के पैसे आप तक नहीं पहुचने देते हैं तथा उन्हें बीच में ही गायब कर देते हैं या फिर किसी भी कार्य को करवाने के लिए रिश्वत मांगते हैं। भ्रष्ट लोग इस देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा है और यह कभी भी दूसरों का बहलना नहीं सोचते हैं केवल स्वयं का लाभ देखते हैं।

लगन से काम करें

सरपंच का कार्य होता है कि वह गाँव की हर समस्या को समझे और उसके लिए जरुरी कदम उठाए पर यदि सरपंच कामचोर हो तो वह कभी भी समस्याओं को सुलझने के लिए कहंत नहीं करेगा, केवल अपने काम से काम रखेगा और गाँव के विकास के लिए जरुरी कदम नहीं उठाएगा। जिस व्यक्ति में कार्य करने की लगन हो उसे ही सरपंच चुने ताकि गाँव की जनता कभी किसी मुसीबत में आ जाएँ तो वह तुंरत उपस्थित रहें।

विनम्रता होनी चाहिए

सरपंच का पद अत्यंत महत्व रखता है और यदि उस पर किसी ऐसे व्यक्ति को बेठा दिया जाएँ जो बोल्कुल भी विनम्रता से बात नहीं करता है तो ऐसे में गाँव का विकास होना सम्भव नहीं है वह व्यक्ति किसी से अच्छे से बात तक नहीं करेगा और न ही लोगों को उससे बात करने में रुचि रहेगी जिस कारण समस्याएँ वैसी की वैसी ही रह जाएगी। क्योकि केवल एक विनम्र व्यक्ति ही अपने लोगों को बात अच्छे से सुनता है तथा उस पर कार्य करता है और विनम्रता से उत्तर देता है।

अन्य लेख :

0Shares

Leave a Comment