सपने में मृत व्यक्ति को गले लगाना

सपने में मृत व्यक्ति को गले लगाना किस बात का संकेत हैं?

No Comments

Photo of author

By Pooja Sharma

स्वप्न शास्त्र में सपनों को लेकर कई तरह की बातें लिखी गयी है, और इनके माध्यम से यह जान पाना आसान हो जाता है कि हम सपने में जो भी उच्च देखते हैं उसका हमारे वास्तविक जीवन पर किस तरह से असर होने वाला है, जैसे कि आज के इस लेख में हम जानेंगे कि सपने में मृत व्यक्ति को गले लगाना किस बात का संकेत हैं?

सपने आना एक आम घटना है, हर किसी को सपने आते हैं और यह हमें कई तरह के संकेत दे सकते हैं जिनके द्वारा हम आगे के निर्णयों को परिवर्तित कर सकते हैं और होने वाली घटना से बच सकते हैं। सपने कई बार डरावने होते हैं, कई बार मजेदार होते हैं और कई बार तो हमें खुद ही समझ नहीं आता है कि हमने जो सपना देखा है वह क्या था क्योकिं वह वास्तविकता से काफी अलग होता है और कुछ तो भी हो सकता है। सपने वो विचार है जो रात को हमारे मस्तिष्क में आते हैं पर कुछ धारणाएं है कि सपने उन शक्तियों के द्वारा आते है जो हमें कुछ संकेत देना चाहिए और हमें भविष्य की घटना को अवगत करवाती है, यह हमारे पूर्वज हो सकते हैं, ईश्वर हो सकते हैं या हमारी स्वयं की आत्मा जो सपनों में आती है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

सपने में मृत व्यक्ति को गले लगाना

मृत्यु वो अटल सच है जिससे कोई भी व्यक्ति नहीं बचा है कितना भी धन अर्जित कर लो. या पाप पुण्य करो मृत्यु अटल है। मृत्यु के बाद आत्मा के साथ क्या होता है इसको लेकर अहर धर्म में अलग-अलग धारणा है कुछ धर्म पुर्नजन्म में विश्वास रखते हैं तथा कुछ धर्म इस बात को नहीं मानते हैं। यह सब मान्यताओं का विषय हैं। हिन्दू धर्म में मौजूद शास्त्रों के अनुसार सपने व्यक्ति को आने वाले सपने सामान्य नहीं है वह बहुत ही प्रभावी होते हैं और कई तरह के संकेत देने के लिए आते हैं।

यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में किसी ऐसे व्यक्ति को गले लगाता है जो अब इस दुनिया में नहीं हैं यानिकी की जिसकी मृत्यु हो चुकी है। यह सपना बहुत सी बातों को दर्शा सकता है, अगर आप ऐसा सपना देखते हैं तो आपको सर्तक हो जाना चाहिए क्योकि इस सपने का अर्थ है कि आप जो कार्य कर कर रहे हैं उसमे आप सफल नहीं हो पाएंगे। यदि आप किसी काम को करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं तो उसके असफल होने की सम्भावना है।

सपने में मृत व्यक्ति से बात करना

सपने हमारे वश में नहीं होते हैं, किसी भी तरह के सपने आ सकते हैं इसीलिए लोग कहते हैं कि कल रात मेने एक अजीब सपना देखा। सपने में कई बार हम देखते हैं कि हम किसी ऐसे व्यक्ति से बात कर रहे हैं जिसकी मौत हो चुकी है तो यह सपना इस बात का संकेत है कि आपक किसी ऐसे व्यक्ति से मिलने वाले हैं जिससे आप काफी समय से नहीं मिले हैं। आपको उस व्यक्ति से मिल कर काफी ख़ुशी भी होगी और वह आपकी मदद भी कर सकता हैं उन समस्याओं से जिनसे आप वर्तमान में गुजर रहें हैं।

वह आपका रिश्तेदार हो सकता हैं आपका मित्र हो सकता हैं, या कोई ऐसा जिससे आपको बिलकुल भी उम्मीद न हो कि वह आप की किसी भी तरह से मदद कर सकता है वह भी आपके लिए सुझाव ला सकता है।

सपने में मृत व्यक्ति को चूमना

अगर आप सपना देखते हैं कि आप अपने सपने में किसी ऐसे व्यक्ति को चूम रहे हैं जिसकी मृत्यु हो चुकी हैं तो वह इस बात का संकेत है कि आप किस पुराने मित्र से मिलने वाले हैं और यात्रा पर भी जाने के योग बन रहे हैं। आप अपने परिवार या मित्रो के साथ यात्रा पर जा सकते हैं। आपकी होने वाली यात्रा काफी मंगलमय रहेगी। या फिर आपको कुछ ऐसा समाचार मिल सकता हैं जिसका आप काफी दिनों से इंतजार कर रहें हैं और वह कार्य पूर्ण होने वाला होगा। इस समाचार से आप खुश होंगे और आपका भाग्य परिवर्तित हो सकता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment