सबसे शानदार सुविचार

सबसे शानदार सुविचार जो जीवन को सफल बना देंगे (2024)

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

एक अच्छा विचार आपके जीवन में परिवर्तन ला सकता है, सकारात्मक विचारो को पढ़ने से मन में एक ऊर्जा का संचार होता है जो आपको किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने में मदद करती है। हर सुविचार एक संदेश देता है और आपको प्रेरित करता है। कठिन परिस्थितियों में खुद को हतास न करे आप अपनों से बाते कर सकते हैं, या अच्छे शानदार सुविचार पढ़ सकते हैं। सुबह का समय ऐसा होता है जब यदि आप सकारात्मक ऊर्जा के साथ जागते और अच्छे से किसी सुविचार का ध्यान करते हैं तो आपका सम्पूर्ण दिन ऊर्जावान और शानदार गुजर सकता है। आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे सबसे शानदार सुविचार जो आप अपनों के साथ साझा कर सकते हैं। हम प्रतिदिन इस पोस्ट को अपडेट करने की कोशिश में लगे हुए हैं, ताकि हर दिन आपको कुछ नए सुविचार मिलें।

सबसे शानदार सुविचार

  • यदि आप किसी की बुरी परिस्थिति में उन्हें सहयोग करते हैं, तो आपके लिए भी समय आने पर सहयोग के हाथ स्वयं ही उठ खड़े होंगे।
  • कुर्सी पर बैठकर और नींद में सोते हुए सपने तो हर कोई देख लेता है। पर सफल केवल वही हो सकता है जो प्रयास करता है।
  • मनुष्य को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहिये, क्योंकि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है।
  • बेवकूफ व्यक्ति वो कार्य करता है जो उसकी इच्छा होती है समझदार व्यक्ति वो कार्य करता है जो ज़रूरी होता है।
  • कभी कभी कुछ बीमारियां दवा मिलने से नहीं किसी का साथ मिलने से दूर हो जाते हैं।
  • कोशिशें रेगिस्तान में बाग लगाने की करता हूं आसमान में उड़ने को मैं बहुत मरता हूं..!
सबसे अच्छा सुविचार
सबसे शानदार सुविचार

गलत तरीकों से सफल होने से कई गुना बेहतर है, सही तरीके अपनाकर असफ़ल हो जाना।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

  • सिर्फ सोच का ही फर्क होता है, वरना समस्याएं आपको कमजोर नही बल्कि मजबूत बनाने आती है।
  • किसी से ईर्ष्या करके मनुष्य उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता, पर अपनी नींद और सुख-चैन अवश्य खो देता है।
  • घर तब तक नहीं टूटता, जब तक फैसला बड़ों के हाथ में होता है जब घर का हर कोई बड़ा बनने लगे तो फिर घर टूटने में देर नहीं लगती!
best सुविचार
सुविचार 2024

मैं कर सकता हूँ, यह विश्वाश है. केवल मैं ही कर सकता हूँ, यह अंधविश्वास है

  • जो एक और प्रयास करने का हिम्मत रखता है एक दिन सफलता उसके कदमों में होती है।
  • अगर जिंदगी में कामयाब होना है तो अपनी मंजिल की और कदम बढ़ाते चले जाओ..!
  • जिन्दगी का हर एक छोटा हिस्सा ही हमारी जिदंगी की सफ़लता का बड़ा हिस्सा होता है।
  • अगर आप अकेले हो तो अपने विचारों पर काबू रखो और यदि सबके साथ हो तो अपनी जुबान पर काबू रखो।
  • जीवन में त्याग के बिना कुछ भी पाना आसान नहीं है !!! एक साँस लेने के लिए भी,पहली साँस छोड़नी पड़ती है।
  • बुद्धिमान व्यक्ति कई बार जवाब होते हुए भी पलट कर नहीं बोलते क्योंकि कई बार रिश्तों को जिंदा रखने के लिए खामोश रह कर हारना जरूरी होता है।
  • गुस्से के वक्त थोड़ा रुक जाने से और गलती के वक्त थोड़ा झुक जाने से जिंदगी आसान हो जाती है।
  • बुरे वक़्त में कंधे पर रखा गया हाथ, कामयाबी की तालियों से ज्यादा मूल्यवान होता है।
  • यूं तो उलझे है सभी अपनी उलझनों में पर सुलझाने की कोशिश हमेशा होनी चाहिए।
  • यह लाइफ हमेशा एक मौका जरूर देती है, सरल शब्दों में जिसे कल कहते है।
  • अगर आप अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहते है, तो लोगो के मन की नही अपने मन की सुनो।
आज का सुविचार

अगर समय पर बुरी आदतें ना बदली जाए, तो बुरी आदतें आपका समय बदल देती है।

  • अच्छी दोस्ती बातों से नहीं, बल्कि कार्यों से बनती है।
  • जब आपको लोग पूछे कि आप क्या काम करते हैं तो वो लोग वास्तव में आपको इतनी इज्जत देनी है, इसका अन्दाजा लगाते है।
  • बहुत सुंदर शब्द लिखे किसी ने! रुद्राक्ष हो या इंसान… बहुत मुश्किल से मिलते है एकमुखी..
  • जीवन में सिर्फ़ “शहद” ही ऐसा हैं जिसको हज़ारो साल के बाद भी खाया जा सकता हैं , और “शहद” जैसी बोली से सालों साल तक लोगों के दिल्लों में बसा जा सकता हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

3Shares

Leave a Comment