रेफरल कोड क्या होता है? - Referral Code Kya Hota Hai?

रेफरल कोड क्या होता है? – Referral Code Kya Hota Hai?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

यदि आप एंड्राइड मोबाइल User है तो आपने रेफरल कोड का नाम तो सुना ही होगा, पर क्या आप जानते हैं कि रेफरल कोड क्या होता है? – Referral Code Kya Hota Hai? यदि आप रेफरल कोड के बारें में नहीं जानते हैं तो आपको इस लेख में इस का उत्तर मिल जाएगा।

रेफरल कोड क्या होता है? – Referral Code Kya Hota Hai?

यदि कोई किसी Application को इनस्टॉल करने का आग्रह करता है और उस App को उपयोग करने से पहले एक युकिन कोड का प्रयोग करने को कहता है तो इसे रेफरल कोड कहा जाता है। इस कोड का उपयोग App को प्रमोट करने के लिए किया जाता है तथा इसके द्वारा User पैसे भी कमा सकता है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

कोई भी कम्पनी अपनी App को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाने के लिए इस रेफरल कोड का प्रयोग करती है क्योकि यह User को लाभ पहुचता है जिस कारण ज्यादा से ज्यादा लोग App का प्रयोग करने लगते है।

उदाहरण के लिए मान लीजिये किसी कम्पनी ने एक App लांच की है अभी उसके केवल 10 यूजर ही है तथा वह कम्पनी Referral Code सिस्टम ले कर आती है और उन 10 यूजर को यह सुविधा देती है कि वह यदि किसी अन्य लोगों को यह app इनस्टॉल करवाएँगे तो उन्हें पैसे मिलेंगे तथा कंपनी इस Referral Code के द्वारा पता लगा सकती है कि किस यूजर ने कितने नये यूजर जोड़े है क्योकि हर यूजर का एक यूनिक Referral Code होता है और किसी नये व्यक्ति द्वारा उसे इस्तेमाल किया जाता है तो समझ सकते हैं कि किस ने नया यूजर ऐड किया है और उसे कंडीशन के आधार पर पैसे दे दिए जाते हैं। रेफरल कोड अल्फा न्यूमेरिक, अल्फेटीकल, न्यूमेरिकल शब्दों का समूह हो सकता है जैसे – AHIWE, 234AQD, 234531.

पहले Referral Code का ज्यादा इस्तेमाल होता था पर कंपनी ने पाया कि नये यूजर Referral Code का प्रयोग करे बिना ही App उपयोग कर रहे है या सीधे Sign in कर लेते हैं जिससे Referral Code का उपयोग कम होने लगा और लोगों न इनका इस्तेमाल करना कम कर दिया, इस बात को ध्यान में रखते हुए कंपनियों ने Referral link स्टार्ट की है जिसमे केवल सामने वाले को लिंक ओपन कर app इनस्टॉल करना होती हैं किसी प्रकार का Referral Code नहीं डालना होता है और शेयर iD बनाने के बाद शेयर करने वाले को फायदा मिल जाता है।

रेफरल कोड का फायदा

  • रेफरल कोड के द्वारा User आसानी से पैसा कमा सकते हैं।
  • कंपनी कम लागत में अपनी App को ज्यादा लोगों तक पहुचाने में सफल रहती है।
  • यह किसी भी App या Game को प्रमोट करने का अच्छा तरीका है।
  • रेफरल कोड के द्वारा मिलने वाले रिवॉर्ड के लालच में App ज्यादा से ज्यादा से मोबाइल में जगह बना लेती है।
रेफरल कोड क्या होता है? - Referral Code Kya Hota Hai?

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

1Shares

Leave a Comment