promo code kya hota hai

प्रोमो कोड क्या होते हैं? किस तरह करा सकता है हजारों का फायदा

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

अगर आप online Shopping करते हैं या Digital payment करते हैं तो आपने Promo Code का नाम जरुर सुना होगा, अगर आप नही जानते हैं कि Promo Code क्या होता है (promo code kya hota hai) तो इस लेख को आखिर तक जरुर पढ़े इसमें आपको इसका उत्तर व प्रोमो कोड के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

प्रोमो कोड क्या होते हैं? – promo code kya hota hai

प्रोमो कोड को अलग अलग नाम से जाना जाता है जैसे – Coupon Code, Voucher Code आदि। यह अधिकतर ऑनलाइन प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदते समय डिस्काउंट दिलाने या Cashback दिलाने का काम करते हैं। यह कंपनी द्वारा ग्राहकों को अपनी और खीचने तथा उन्हें किसी भी तरह अपने साथ बांधने की कोशिश होती है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

Promo code पर अलग प्रोडक्ट पर अलग अलग डिस्काउंट मिलता है या कैशबैक मिलता है, यह ग्राहक को प्रोडक्ट खरीदने का कारण देते हैं, ग्राहक को किसी न किसी प्रकार से इस promo code से अवगत करवाया जाता है जैसे किसी Transaction के बाद, विज्ञापन द्वारा, पुरानी खरीदी पर भी promo code दिया जा सकता है ताकि वह ग्राहक अगली बार भी उसकी ही वेबसाइट से सामान ख़रीदे।

Promo code अल्फाबेट और नंबर्स से मिश्रण से बनाया जाता है जैसे यह Festival23, Discount15, BSTG05, Cash99 आदि तरह के हो सकते हैं। यह Promo code मार्केटिंग रणनीति है जो ग्राहकों को न चाहते हुए भी प्रोडक्ट खरीदने पर मजबूर कर सकती है क्योकि इन Coupon Code, Voucher Code में लोगो को अच्छा ख़ासा डिस्काउंट या कैशबैक दिया जाता है। खरीदी के बाद या पहले कई तरह की शर्ते रखी जाती है जिनके बारे में अधिकतर ग्राहकों को पता नही होता है जैसे आपको केवल इतने रूपये की खरीदी पर ही डिस्काउंट मिलेगा, आप मिले हुए कैशबैक का उपयोग अगली बार हमारी ही साईट पर प्रोडक्ट खरीदने में कर सकते हैं और कई अन्य शर्ते भी हो सकती है।

Promo Code Kya Hota Hai?

प्रोमो कोड कैसे प्राप्त करे ?

प्रोमो कोड प्राप्त करने के कई माध्यम हो सकते हैं या तो आपको ऑनलाइन पेमेंट करते समय यह इस्तेमाल की गयी App द्वारा दिए जा सकते हैं या किसी ऐड के माध्यम से आपको बताया जा सकता हैं। कई बार ऑनलाइन शौपिंग करने के बाद आपको E-Commerce websites द्वारा भी प्रोमो कोड दिया जा सकता है। आपको इन्टरनेट पर कई ऐसी websites भी मिल जाएंगी जो वर्तमान में उपयोगी प्रोमो कोड, कूपन कोड की जानकारी दे सकती हैं। इन प्रोमो कोड, कूपन कोड की Expiry Date भी होती है जिसके बाद यह काम नही करते हैं, कोई भी कंपनी या वेबसाइट आपको लाइफटाइम के लिए प्रोमो कोड प्रदान नही करती है यह एक निश्चित अवधि के लिए होते हैं जो खास कर किसी Festival की आखरी तारीख तक हो सकते हैं।

Promo Code कैसे Use करे ?

हर वेबसाइट या App पर अलग अलग तरीके से Promo Code का इस्तेमाल होता है पर सभी Promo Code पेमेंट करते समय उपयोग किये जाते हैं। आपको वेबसाइट या App पर Have a Promo Code या Enter a Promo Code का विकल्प दिखाई देगा जहा आप आपके पास मोजूद Promo Code डाल सकते हैं जिसके बाद आपको दिखाई देगा की Bill से अमाउंट कम हो गयी है या अपने कैशबैक वाला कूपन डाला है तो आपको done, successful दिखाई देगा जिसके बाद आपको पेमेंट करने के बाद निश्चित अवधि के बाद कैशबैक मिल जाएगा।

Promo code का फायदे

  • आपको अच्छा खासा Discount मिल जाता है जैसे अगर आपके पास 25% डिस्काउंट वाला Promo Code है तो आपको 1000 रूपये की वस्तु के केवल 750 रूपये ही अदा करने होंगे।
  • Promo Code द्वारा Cashback भी मिलता है जिस Cash का उपयोग या तो आप अकाउंट में Transfer कर सकते हैं या अगली बार प्रोडक्ट या सर्विस खरीदते समय इसका उपयोग कर सकते हैं यह सब Term & Condition पर निर्भर करता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment