प्रथम बालिका स्कूल कब और कहां खुला था?

प्रथम बालिका स्कूल कब और कहां खुला था?

No Comments

Photo of author

By Mridul Navgotri

इस Article में आप जानेंगे कि प्रथम बालिका स्कूल कब और कहां खुला था?

प्रथम बालिका स्कूल कब और कहां खुला था

हमारे देश का पहला बालिका स्कूल सन 1848 में खोला गया था जिसे सावित्री बाई फुले ने खोला था, इन्होने अपने पति ज्योतिराव गोविंदराव फुले के साथ मिलकर इस स्कूल को प्रारम्भ किया था। यह दोनों दम्पत्ति समाज सुधारक के रूप में काम करते थे. इस समय देश में उच्च जाति और निम्न जाति में काफी भेदभाव किया जाता था ,क्षुद्रो के साथ दुर्व्यवहार किया जाता था। और बालिकाओं को स्कूल जाने का अधिकार प्राप्त नही था, समाज के लोग अपने परिवार की किसी भी लड़की को स्कूल नही भेजते थे, यह सब देख कर ज्योतिराव फुले और उनकी पत्नी से रहा नही गया और उन्होंने लोगो को जागरूक करने की ठानी तथा एक स्कूल का निर्माण किया जहा हर वर्ग की बालिकाओ की शिक्षा का प्रबंध किया गया था। इस स्कूल की प्रिंसिपल स्वयं सावित्री बाई को बनाया गया था।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

जब भी वह स्कूल के लिए निकलती तब गाँव के कुछ लोग उनका खूब अनादर करते थे तथा उन पर गोबर, पत्थर तक फेका करते थे, पर गायत्री बाई ने हार नही मानी और लोगो को जागरूक करने, छुआछुत जैसी प्रथा को खत्म करने, बालिकाओ के अधिकारों के लिए लड़ने उन्हें शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए वह और उनके पति जीवन भर लगे रहे।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment