पितृ पक्ष में भगवान की पूजा करना चाहिए या नहीं

क्या हमें पितृ पक्ष में भगवान की पूजा करना चाहिए या नहीं?

No Comments

Photo of author

By Gouri

पितृ पक्ष 16 दिन की वह अवधि होती है जिसमें हिन्दू अपने पितरों अर्थात अपने पूर्वज जो अब इस दुनिया में नही हे, को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हैं और उनके निमित्त पिण्डदान करते हैं। इसे ‘सोलह श्राद्ध’, ‘महालय पक्ष’, ‘अपर पक्ष’ आदि नामों से भी जाना जाता है। कहा जाता है कि पितरो की फोटो के साथ भगवान की फोटो को नहीं रखा जाता है, इसीलिए कई लोगों के मन यह सवाल आता है कि पितृ पक्ष में भगवान की पूजा करना चाहिए कि नहीं क्योकि इस समय कई शुभ काम नहीं किये जाते हैं जैसे शादी, गृह प्रवेश आदि। बहुत से लोगों का प्रश्न है कि पितृ पक्ष में भगवान की पूजा करना चाहिए या नहीं? तो आज हम आपको इस बारे में बातएंगे।

पितृ पक्ष में भगवान की पूजा करना चाहिए या नहीं?

घर के पूर्वजों की पूजा भगवान के साथ नहीं करना चाहिए और नहीं उनके फोटो को भगवान के फोटो के साथ रखना चाहिए, ऐसा करना हिन्दू धर्म में अशुभ माना गया है। हमारे हिन्दू धर्म में मृत पूर्वजों को पितृ माना जाता है। पितृ को पूजनीय माना जाता है और इसमें कोई संशय भी नहीं है, लेकिन भगवान के साथ पितरों की पूजा का विधान नहीं है। हिन्दू धार्मिक ग्रन्थ के अनुसार प्रतिदिन भगवान की पूजा अर्चना करना चाहिए, आप पितृ पक्ष में भगवान की पूजा कर सकते हैं, लेकिन पितरों की पूजा और भगवान की पूजा अलग-अलग करें।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

पितृ पक्ष का महत्व

पितृ पक्ष के दौरान पितृ स्वर्ग से धरती पर आते हैं इसीलिए यही वह समय होता है जब पितरो को प्रसन्न करने के लिए श्राद्ध किया जाता है तथा दान और दक्षिणा दी जाती है, यदि कोई सन्तान इस पितृ पक्ष के समय में पितरो का श्राद्ध नहीं करना है तो पितृ नाराज़ हो जाते हैं जिस कारण उस व्यक्ति का जीवन संघर्षो से घिर जाता है तथा उसे हर दिन किसी न किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है, और यदि आस्था के साथ श्राद्ध आदि कार्य किये जाए तो पूर्वज सदा अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं जिससे सारे कष्टों का अंत हो जाता है तथा कभी भी उस व्यक्ति को बड़ी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता हैं।

अन्य बातें

  • घर में मौजूद मन्दिर में पितरो के फोट को नहीं रखना चाहिए, तथा घर में कही भी पूर्वजो की तस्वीर को भगवान की तस्वीर या मूर्ति के समीप न लगाएं, ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा बढती है।
  • पितरो की तस्वीर का मुख हमेश दक्षिण दिशा में होना चाहिए, इस बात का ध्यान रखें।
  • घर में पितरो की केवल एक ही तस्वीर लगाना चाहिए कभी भी एक से अधिक तस्वीर को नहीं लगाना चाहिए।
  • पितरो की पूजा से पहले भगवान की पूजा करना चाहिए, तथा इसके बाद ही पितरो की पूजा करना चाहिए. पितृ पक्ष में प्रतिदिन भगवान की पूजा करते रहना चाहिए, इससे सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
पितृ पक्ष में भगवान की पूजा करना चाहिए या नहीं?

FAQs

क्या पितृ पक्ष में भगवान की पूजा कर सकते हैं?

पितृ पक्ष में आप हर दिन की भगवान की पूजा कर सकते हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

1Shares

Leave a Comment