पिछड़ी जाति किसे कहते हैं?

पिछड़ी जाति किसे कहते हैं?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

आज आप जानेंगे पिछड़ी जाति किसे कहते हैं?

पिछड़ी जाति किसे कहते हैं?

शब्द “ओबीसी” एक ऐसा शब्द है जिसे हम अन्य पिछड़ा वर्ग कह सकते हैं, OBC का फुल फॉर्म (Other Background Classes) होता है। इस जाति में कई जातियां आती हैं, जिनका जिक्र भारत के संविधान के अनुच्छेद 16 (41) और 340 में हैं। भारत में ओबीसी में आने वालो की आबादी 42% है जबकि आरक्षण सिर्फ 27% लोगों को मिलता है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

1980 में मंडल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, ओबीसी भारतीय आबादी का 52% हिस्सा पाया गया था। हालाँकि, 2006 में राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के अनुसार, यह आंकड़ा तब से घटकर 41% रह गया है।

भारतीय संविधान के अनुसार, ओबीसी को सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्रों में पिछड़े वर्गों के रूप में नामित किया गया है। ओबीसी जाति को शिक्षा और रोजगार में सार्वजनिक क्षेत्र में 27% तक आरक्षण दिया जाता है।

इस ओबीसी वर्ग की सिफारिश 1979 में की गयी थी, जिसमे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को शामिल रखने की बात कही गयी थी। पिछड़े वर्ग के लोगो को आर्थिक रूप से असक्षम मान कर सरकार उन्हें लाभ प्रदान करती है। ओबीसी श्रेणी में कोई भी हो सकता है जैसे किसान, मजदूर, नई आदि।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment