फोन अपडेट कैसे करें

फोन अपडेट कैसे करें?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

इस आर्टिकल में बताया गया है कि फोन अपडेट कैसे करें? अगर आपके पास भी स्मार्ट फ़ोन है तो आप उसे आसानी से अपडेट कर सकते हैं बस आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा जिनके बारें में आपको इस आर्टिकल में पढ़ने के लिए मिल जाएगा।

आज एक समय में लगभग हर कोई स्मार्ट फ़ोन का उपयोग करता है और यह जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है। इसके बिना जीवन असम्भव सा लगता है। इस मोबाइल में पूरी दुनिया को समेट कर एक हाथ में ला कर रख दिया है। यह लोगों के समय की बचत करता है, लोगों के जीवन को सुविधाजनक बनाता है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

फोन अपडेट कैसे करें?

फ़ोन कई तरह के होते हैं इसीलिए उन्हें Update करने की स्टेप्स अलग-अलग हो सकती है पर अधिकांश मोबाइल में एक सी ही स्टेप्स को फॉलो करना होता है। जैसे सबसे पहले अपने मोबाइल में settings को ओपन करें जिसके बाद About phone को ओपन करे यहाँ आपको बहुत से आप्शन दिखाए देंगे उन मेसे आपको Software Update या System Update के Option पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद यदि Download या continue दिखाए दें तो उस पर क्लिक कर अपने मोबाइल को अपडेट कर सकते हैं।

फोन अपडेट करने के फायदे

  • मोबाइल को अपडेट करने से आपको नये फीचर मिल सकते हैं जिससे आपके मोबाइल चलाने के अनुभव में बदलाव आ सकता है और आप अधिक सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
  • फ़ोन को अपडेट करने से फ़ोन में उपस्थित पुरानी समस्या का हल भी हो सकता है।
  • फ़ोन अपडेट करने से सिक्यूरिटी में सुधार हो सकता है जिससे की आपका डाटा और भी ज्यादा सुरक्षित रह सकता है।
  • बैटरी की क्षमता में सुधार आ सकता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment