पत्नी के खिलाफ शिकायत पत्र

पत्नी के खिलाफ पुलिस को शिकायत पत्र का नमूना

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

शादी के बाद पति और पत्नी के बीच झगड़ें होना आम है, पर यदि यह विवाद हद से ज्यादा बड़ जाएँ तो साथ में रहना मुश्किल हो जाता है। कई बार पति अपनी पत्नी से इतने परेशान हो जाते हैं कि पुलिस में शिकायत करने की नौबत आ जाती है, और ऐसा करना ही सही होता है क्योकि किन्ही भी हालातों में क़ानून को अपने हाथो में नहीं लेना चाहिए वरना बात और बिगड़ सकती है और उल्टा पति ही फंस सकता है। कानून हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार देता है इसीलिए यदि कोई अपनी पत्नी की शिकायत करना चाहता है तो पुलिस थाने में जाकर अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत पत्र दें सकता है।

हर साल कई पुरुष पारिवारिक विवाद और शादी से जुड़ें कारणों से आत्महत्या कर लेते हैं तथा हर साल यह आंकड़ा बड़ता जा रहा है, पति कई मामलों में अपनी पत्नी के खिलाफ FIR कर सकता है जैसे हिंसा करना, सम्पति में जबरदस्ती अधिकार मांगना, मेंटल हैरेसमेंट. परिवार से न मिलने देना, घर से निकालने की कोशिश करना, अत्यधिक टोका-टाकी करना तथा अपशब्द कहना, मारपीट करना, आत्महत्या की धमकी देना, संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने पर, पुराने प्रेमी के साथ मिल कर पति को डराने पर आदि कई मामलों में भी पति पुलिस में शिकायत दर्ज कर सकता है तथा आसानी से तलाक भी ले सकता है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

यदि कोई पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज करना चाहता है और उसे शिकायत पत्र लिखना नहीं आता है तो वह इस लेख की मदद ले सकता है इसमें कई मामलों को लेकर शिकायत पत्र के नमूने दिए गये हैं, बस जानकारी को अपनी जानकारी से परिवर्तित करना है।

पत्नी के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत पत्र

प्रिय महोदय,

में अपनी पत्नी से अत्यधिक परेशान हो चूका हूँ, मेरी शादी को 10 साल हो गये हैं पर कुछ सालों से उसका व्यवहार मेरे प्रति काफी बदल गया है, तथा वह मुझे मानसिक रूप से परेशान कर रही है, कई बार मुझ पर हमला भी कर चुकी है, इसलिए कृपया मुझे और मेरे बच्चे को सुरक्षा दें, या मेरी शिकायत के लिए उसे गिरफ्तार करें।

नाम –
पत्नी का नाम
दिनांक
स्थान
मोबाइल नंबर

पत्नी के विरुद्ध पुलिस थाने में आवेदन

अधिकारी महोदय,
नांदेड (महाराष्ट्र)

मेरी शादी को मात्र 5 साल हुए है और मेरी पत्नी मुझे मानसिक रूप से परेशान कर रही है, वह पहले ही मुझे अपने परिवार से अलग आकर चुकी है और अब न ही उनसे मिलने देती है और नहीं उन्हें घर आने देती है। अपनी पत्नी से काफी परेशान हूँ पर वह आत्महत्या की धमकी देती रहती है तथा मुझ पर झूठे मुकदमे करने की बात करती है, इसके डर से में आज तक उसके खिलाफ शिकायत नहीं कर पाया हूँ, वह मुझे तलाक भी नहीं देती है क्योकि उसे उसके खर्चो को लेकर चिंता रहती है तथा हमेशा मुझसे हमेशा पैसो की मांग करती रहती है, इसीलिए आपसे निवेदन है कि मेरी सहायता करें तथा उचित कार्यवाही करें और मुझे इस समस्या से बाहर निकालें।

मेरा नाम –
पता –
पत्नी नाम –
तारिक –
स्थान –
मोबाइल नंबर –

गैर मर्दों से संबंध के लिए पत्नी के खिलाफ शिकायत

श्री मान पुलिस अधिकारी,
प्रकाश पूरी (U.P.)

विषय – गैर मर्दों से संबंध के लिए पत्नी के खिलाफ शिकायत पत्र।

मेरी पत्नी के गैर मर्दों के साथ संबंध है तथा वह कई बार मेरी अनुपस्थिति में मेरे घर आते हैं। मेरी पत्नी उनके साथ मिल कर मुझे नुकसान पहुचाने की योजना बना रही है, वह मेरी सम्पति हडपना चाहती है तथा मुझे मानसिक रूप से परेशान करने लगी है, वह कभी भी मुझे नुकसान पहुचा सकती है इसीलिए आपसे निवेदन है कि तुरंत कार्रवाई करें ताकि मुझे कोई नुकसान न हो, मैं आपका आभारी रहूँगा ।

नाम –
पत्नी का नाम –
पता –
मोबाइल नंबर –

अपने प्रेमी के साथ भागी पत्नी के खिलाफ शिकायत करें

पुलिस अधिकारी,
खंडवा (मध्यप्रदेश)

मेरी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी है तथा वह घर से कई कीमती सामान ले गयी है, जिस पर उसका कोई अधिकार नहीं था। उसका कई वर्षों से अफेयर चल रहा था तथा मेने उससे इस मामले में कई बार बात की पर वह इसे झूठ ठहराती रही, पर कल मेरी अनुपस्थिती में वह 50,000 के गहने तथा 20,000 रूपये की नगदी लेकर फरार हो गयी है। मुझे शक भी है कि वह अपने प्रेमी के साथ मिल कर मुझ पर जान लेवा हमला करवा सकती है, इसीलिए आपसे अनुरोध है कि मुझे सुरक्षा देने की कृपा करें तथा मेरा कीमती सामान और नगदी उससे वापस लेकर मुझे दिलाने का प्रयास करें।

नाम
दिनांक
पता
पत्नी का नाम
मेरा मोबाइल नंबर

अन्य लेख –

0Shares

Leave a Comment