निवास प्रमाण पत्र कौन जारी करता है?

Domicile Certificate : कोनसा अधिकारी जारी करता है निवास प्रमाण पत्र?

No Comments

Photo of author

By Mridul Navgotri

निवास प्रमाण पत्र का सरकारी योजनाओं में बहुत महत्व है। यह प्रमाण पत्र सरकारी योजनाओं का लाभ, विद्यालय में प्रवेश, विद्यालय से छात्रवत्ति आदि जगहों पर काम आता है। यह दस्तावेज किसी भी व्यक्ति के निवास स्थान को प्रमाणित करता है। आज हम जानेंगे कि निवास प्रमाण पत्र कौन जारी करता है?

निवास प्रमाण पत्र कौन जारी करता है?

निवास प्रमाण पत्र को Domicile Certificate भी कहा जाता है। यह राज्य सरकार द्वारा उसके एक प्रधिकरण के जरिये जारी किया जाता है। यह प्रमाण पत्र जारी करने वाले प्राधिकरण हर राज्यों में अलग-अलग होते हैं। यह मुख्य रूप से ग्राम तहसीलदार होते हैं। कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जिला मजिस्ट्रेट /उप जिला मजिस्ट्रेट / कलेक्टर / राजस्व क्षेत्र अधिकारी या अन्य जिला अधिकारी के द्वारा जारी भी यह दस्तावेज जारी किया जाता है। यह दस्तावेज किसी भी व्यक्ति के निवास स्थान को वैधानिक तरीके से प्रमाणित करता है तथा यह दस्तावेज यह प्रमाणित करता है कि व्यक्ति अमुक स्थान का निवासी है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment