top 20 nit college

ये हैं NIRF 2022 रैंकिंग के आधार पर भारत के टॉप 20 NIT कॉलेज

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

NIRF, जिसका फुल फॉर्म नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (National Institutional Ranking Framework) है, भारत के शिक्षा मंत्रालय द्वारा अपनायी गयी एक प्रणाली है। जो उच्च शिक्षा संस्थानों को रैंकिंग प्रदान करती है। इसे सितम्बर 2015 में लांच किया गया था। NIRF में संस्थानों को संचालन के क्षेत्र के आधार पर कुल 11 श्रेणियों में बांटा गया है, जिनमें कुल मिलाकर (Overall), विश्वविद्यालय, कॉलेज, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी, कानून, चिकित्सा, वास्तुकला, दंत चिकित्सा और अनुसंधान शामिल हैं। आज के इस लेख में आप जानेंगे कि NIRF रैंकिंग के आधार पर भारत के टॉप 20 National Institute of Technology (NIT) कॉलेज – राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कौन से हैं?

NIRF रैंकिंग के आधार पर भारत के टॉप 20 NIT कॉलेज

निचे NIRF रैंकिंग के आधार पर भारत के टॉप 20 NIT कॉलेज (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) की सूची दी गयी है। साथ ही यह भी बताया गया है कि इंजीनियरिंग महाविद्यालय की रैंकिंग में ये किस स्थान पर आते हैं।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

NIT रैंकनामस्थानइंजीनियरिंग महाविद्यालय रैंक
1नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तिरुचिरापल्लीतिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु8
2नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक, सूरतकलसूरतकल, कर्नाटक10
3नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी राउरकेलाराउरकेला, उड़ीसा15
4नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वारंगलवारंगल, तेलंगाना21
5नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कैलिकटकोड़िकोड, केरल31
6विश्वेश्वरैय्या नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नागपुरनागपुर, महाराष्ट्र32
7नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दुर्गापुरदुर्गापुर, पश्चिम बंगाल34
8नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सिलचरसिलचर, असम38
9मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीजयपुर, राजस्थान46
10मोतीलाल नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीप्रयागराज, उत्तर प्रदेश47
11नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कुरुक्षेत्रकुरुक्षेत्र, हरियाणा50
12डॉ बी आर अम्बेडकर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जालंधरजालंधर, पंजाब52
13सरदार वल्लभभाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीसूरत, गुजरात58
14नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेघालयशिलांग, मेघालय60
15नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटनापटना, बिहार63
16नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रायपुररायपुर, छत्तीसगढ़65
17नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी श्रीनगरश्रीनगर, जम्मू और कश्मीर66
18मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीभोपाल, मध्य प्रदेश70
19नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अगरतलाअगरतला, त्रिपुरा80
20नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गोवापोंडा, गोवा88

टॉप 5 NIT कॉलेज के बारे में कुछ जानकारी

#1 National Institute of Technology, Tiruchirappalli – राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, तिरुचिरापल्ली (त्रिची)

यह तमिलनाडु राज्य के तिरुचिरापल्ली (त्रिची) शहर में स्थित है। सन 1964 में इसे एक रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में मद्रास यूनिवर्सिटी की सम्बद्धता में भारत व तमिलनाडु सरकार द्वारा स्थापित किया गया था। 2003 में इसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और भारत सरकार द्वारा डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया व साथ ही इसका नाम बदलकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) तिरुचिरापल्ली कर दिया गया।

NIRF 2022 रैंकिंग में भारत के टॉप NIT कॉलेजेस में NIT Trichy ने प्रथम स्थान व टॉप इंजिनीरिंग कॉलेजेस में 8वां रैंक हासिल किया है।

#2 National Institute of Technology Karnataka, Surathkal – राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, सूरतकल

1960 में कर्नाटक रीजनल कॉलेज के रूप में स्थापित हुआ सूरतकल मंगलौर का यह कॉलेज अब नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कर्नाटक (NITK सूरतकल) के नाम से जाना जाता है। इसे 2002 में डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया था। NIRF 2022 की भारत के टॉप NIT कॉलेजेस की रैंकिंग में NITK को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है साथ ही टॉप इंजिनीरिंग कॉलेजेस में इसे 10वां स्थान मिला है।

#3 National Institute of Technology Rourkela – राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राउरकेला

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राउरकेला (NIT राउरकेला अथवा NITRKL अथवा NITR) की स्थापना 1961 में की गयी थी। 2002 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा इसे ऑटोनोमी (स्वायत्ता) का दर्जा प्राप्त हुआ। NIRF 2022 के भारतीय टॉप NIT कॉलेजेस की रैंकिंग में इसे को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है साथ ही टॉप इंजिनीरिंग कॉलेजेस में इसे 15वां स्थान मिला है।

#4 National Institute of Technology Warangal – राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, वारंगल

तेलंगाना के काजीपेट वारंगल में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना 1959 में की गयी थी। इसे 2002 में डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया। NITW को 15 अगस्त 2007 को Institutes of National Importance (इंस्टीटूट्स ऑफ़ नेशनल इम्पोर्टेंस) का दर्जा भी दिया गया है। NIRF द्वारा जारी 2022 की रैंकिंग लिस्ट में इसे टॉप 20 NIT कॉलेजेस में चौथे स्थान पर रखा गया है व टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजेस में इसने इक्कीसवाँ स्थान प्राप्त किया है।

#5 National Institute of Technology, Calicut राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कैलिकट

केरल के कोड़िकोड में 300 एकड़ में फैले नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कैलिकट की स्थापना 1961 में की गयी थी। 2002 में इसे ऑटोनामी का दर्जा प्राप्त हुआ। इसे NIRF ने टॉप 20 NIT की लिस्ट में पांचवे स्थान पर व टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजेस में 31वें स्थान पर रखा है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment