नरेंद्र मोदी के पिता का नाम क्या था

देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता का नाम क्या था?

No Comments

Photo of author

By Sachin Dangi

क्या आप जानते हैं कि देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता का नाम क्या था अगर नही तो इस लेख में आपको इसका उत्तर मिल जाएगा।

नरेंद्र मोदी के पिता का नाम क्या था?

भारत के १४वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितम्बर 1950 को हुआ था, नरेंद्र मोदी के पिता का नाम दामोदरदास मोदी तथा माता का नाम हीराबेन मोदी था। नरेंद्र जी मोदी बचपन में ही शाखा जाने लगे थे और RSS join कर ली थी फिर भविष्य ने जा कर राजनेतिक पार्टी से जुड़े और फिर 7 अक्तूबर 2001 को पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने और आज देश के प्रधानमन्त्री बन चुके है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

यह गुजराती परिवार में जन्मे थे, इनका परिवार काफी गरीब है, स्वयं नरेंद्र मोदी अपने बचपन में अपने पिताजी के साथ रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे। मोदी की शादी 18 वर्ष की उम्र में ही हो गयी थी इनका विवाह जसोदाबेन के साथ हुआ था पर यह अपने परिवार व जसोदाबेन को छोड़ कर सन्यासी बन गये थे और हिमालय पर चले गये जिसके बाद काफी दिनों तक वे नही लौटे जिसके बाद इन्होने देश और धर्म के लिए राजनीती का रास्ता चुना।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment