मन्दिर में घंटी क्यों बजाई जाती है

अभी जानिए मन्दिर में घंटी क्यों बजाई जाती है?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

क्या आप जानते हैं की मन्दिर में जाने के बाद सबसे पहले घंटी क्यों बजाई जाती है? हिन्दू धर्म में मंदिर में जाने से पहले घंटी बजाने का रिवाज है इसके पीछे कुछ वैज्ञानिक तथा धार्मिक कारण है, यदि आप इन कारणों के बारें में नही जानते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें और जाने मन्दिर में घंटी क्यों बजाई जाती है?

मन्दिर में घंटी क्यों बजाई जाती है?

आपको हर मंदिर के द्वार पर घंटी जरुर मिल जाएगी, हिन्दू धर्म में भगवान के दर्शन से पहले तथा भगवान कि आराधना के साथ और पूजा का समय भी घंटी बजाई जाती है। घंटी बजाने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी है तथा धार्मिक मान्यताएं भी है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

घंटी के प्रकार

घंटी कई तरह की होती है परन्तु हिन्दू घर्म में मुख्य 4 घंटियों का जिक्र है, जिसमे पहली गरुड़ घंटी, द्वार घंटी, हाथ घंटी और घंटा । गरुड़ घंटी का आकार अत्यधिक छोटा होता है तथा इसे एक हाथ से बजाया जाता है, इसके अलावा द्वार घंटी के नाम से ही सिद्ध होता है की यह घंटी द्वार पर लगाई जाती है इसका आकार भिन्न भिन्न होता है। हाथ घंटी एक प्लेट के समान होती है जिसे लकड़ी के हत्ते से बजाया जाता है यह घंटी अब काफी कम देखने को मिलती है। तथा अंत में आता है घंटा जिसका आकार काफी बड़ा होता है और यह कई मिलो दूर तक सुनाई देती है।

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं की घंटी बजाने का धार्मिक कारण तो है ही परन्तु इसका वैज्ञानिक कारण है। माना जाता है की घंटी कि ध्वनी से शरीर में सकारात्मकता आती है तथा इसकी ध्वनी के कारण वातावरण में जीवाणु और हानिकारक सूक्ष्म जीव नष्ट हो जाते हैं।

घंटी बजाने से मन्दिर में जाने के बाद आपकी उपस्थित दर्ज हो जाती है और भगवान कि स्थापित मूर्ति में चेनता जागृत हो जाती है, और इसके बाद प्रार्थना करने से आपकी मनोकामनाएँ आसानी से पूर्ण हो जाती है। जब इस संसार का निर्माण हुआ था तब जो नाद उत्पन्न हुआ था वही ध्वनी घंटी के नाद का प्रतीक माना गया है, और संसार के अंत के समय भी यदि नाद सुनाई देगा।

FAQs

मन्दिरों में घंटी क्यों बजाई जाती है?

घंटी बजाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है।

गरुड़ घंटी किसे कहते हैं?

जिस घंटी को हाथ में पकड़ कर बजाया जाता है उसे गरुड़ घंटी कहते हैं?

क्या घंटी कि ध्वनी से तनाव कम होता है?

जी हाँ! घंटी कि ध्वनी से तनाव कम होता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment