क्या कृष्ण पक्ष में गृह प्रवेश कर सकते हैं

क्या कृष्ण पक्ष में गृह प्रवेश कर सकते हैं?

No Comments

Photo of author

By Pooja Sharma

नये घर का उत्साह हर व्यक्ति में होता है और नये घर के निर्माण के बाद या फिर नया घर खरीदने के बाद हिन्दू धर्म में गृह प्रवेश अनुष्ठान होता है, तो ऐसे में यह प्रश्न जरुर आता है कि क्या कृष्ण पक्ष में गृह प्रवेश कर सकते हैं?

क्या कृष्ण पक्ष में गृह प्रवेश कर सकते हैं?

आइये जानते हैं कि क्या कृष्ण पक्ष में गृह प्रवेश कर सकते हैं या नहीं? हिन्दू धर्म में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सारे धार्मिक कार्य किये जाते हैं और गृह प्रवेश का कार्य भी एक धार्मिक कार्य ही होता है। कृष्ण पक्ष में गृह प्रवेश किया जा सकता है बस पंडित जी से एक अच्छा सा शुभ दिन पूछे और मुहर्त देख कर गृह प्रवेश करें। सामान्यतः आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, पौष गृह प्रवेश के लिए शुभ माने गये हैं।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

गृह प्रवेश में भगवान की पूजा की जाती है, मंडल बनाया जाता है जिसमे ग्रहों को स्थापित किया जाता है, हवन पूजा की जाती है तथा अन्य कई धार्मिक मान्यताओ के अनुसार अनुष्ठान किये जाते हैं। गृह प्रवेश के पहले घर की अच्छे से सफाई कर लें, और हवन पूजा के लिए सही दिशा का चयन कर वहा का स्थान खाली कर ले इस स्थान के बारे में जानकारी आपको पंडित जी द्वारा मिल जाएगी।

गृह प्रवेश के बिना घर में आ कर रहना अशुभ होता है और सुख समृद्धि भी प्राप्त नहीं होती है इसके लिए नये घर में जाने से पहले गृह प्रवेश की पूजा जरुर करें इससे सारे दोष भी खत्म हो जाते हैं और गृह प्रवेश के समय वास्तु दोष पर भी ध्यान दें।

आवश्यक सामग्री

कलश, कुमकुम, चावल, अबीर, गुलाल, धूपबत्ती, नारियल, दीपक, फूल शुद्ध जल, पांच शुभ मांगलिक वस्तुएं, आम या अशोक के पत्ते, पीली हल्दी, गुड़, चावल, दूध आदि की जरूरत होती है अधिक जानकारी के लिए पंडित जी से सम्पर्क करें और पुजन के प्रारम्भ होने से पहले ही यह जरुरी वस्तुएं खरीद कर रख लें।

क्यों जरुरी हैं गृह प्रवेश

सकारात्मकता सुनिश्चित करने और नकारात्मक शक्तियों से बचाव के लिए गृह प्रवेश समारोह अनुष्ठानों के साथ आयोजित किया जाता है। ऐसा करने के लिए, गृह प्रवेश पूजा करने के लिए सबसे उपयुक्त तिथि निर्धारित करने के लिए हिंदू चंद्र कैलेंडर या पंचांग से लिया जाता है। वास्तु शास्त्र महत्वपूर्ण है क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और धन और समृद्धि लाने के लिए गृह प्रवेश पूजा के लिए मार्गदर्शन प्रदान करता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment