बादाम खाने से दिमाग तेज होता है

क्या सच में तेज होता है बादाम खाने से दिमाग? या केवल एक मिथ है यह बात

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि क्या बादाम खाने से दिमाग तेज होता है? तो इस लेख में इसका उत्तर मिल जाएगा।

क्या बादाम खाने से दिमाग तेज होता है?

बादाम एक लोकप्रिय खाद्य सामग्री हैं और बादाम दूध, बादाम मक्खन और बादाम के आटे सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजनों और उत्पादों में भी इसका उपयोग किया जाता है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

हेल्थ एक्सपर्ट शिवम चोबे के अनुसार बादाम एक प्रकार का सुखा मेवा है जिसमे कई प्रकार के विटामिन और खनिज पाए जाते हैं, बादाम में विटामिन E उच्च मात्रा में पाया जाता है, इसके अलावा वसा तथा फाइबर भी पाए जाते है। इस कारण बादाम खाने से हमारे मस्तिष्क पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और आम हमे कई लाभ प्राप्त होते हैं।

अल्जाइमर रोग से बचाने में सहायक

इसके अलावा यह अल्जाइमर रोग से बचाने में मदद कर सकता है। युवा ओर्र बुजुर्ग दोनों के लिए बादाम लाभकारी है। बादाम का मस्तिष्क स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है बादाम एक स्वस्थ भोजन है, लेकिन इनका सेवन कम मात्रा में किया जाना चाहिए क्योंकि इनमें कैलोरी भी अधिक होती है। बादाम पोषक तत्वों से भरपूर भोजन है जिसमें कई महत्वपूर्ण विटामिन, खनिज और अन्य लाभकारी तत्व होते हैं।

हृदय रोग के खतरे को कम करता है

इन सब के अलावा बादाम में फ्लेवोनोइड्स और पॉलीफेनोल्स जैसे अन्य लाभकारी यौगिक भी होते हैं जो शरीर को लाभ पहुचाने का काम करते हैं। बादाम का सेवन हृदय रोग के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है।

बादाम कई प्रकार से उपयोग में लिया जाता है जैसे – बादाम पर नाश्ता, बादाम का दूध, बादाम का मक्खन, बादाम के आटे आदि।

FAQs

Memory Power Foods कौनसे हैं?

फिश, नट्स, गोभी आदि Memory Power Foods हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment