किस महीने में बच्चे ज्यादा रोते हैं?

किस महीने में बच्चे ज्यादा रोते हैं?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

बच्चे हर किसी को अच्छे लगते हैं तथा उन्हें प्यार करना, दुलारना, तथा उनके साथ खेलना हर किसी को पसंद है। जब भी किसी घर में किसी बच्चे का जन्म होता है तो उससे मिलने के लिए घर पर मेहमानों और पड़ोसियों का आना जाना लगा रहता है। पर बच्चे की देखभाल करना बड़ा ही मुश्किल काम है, एक छोटा बच्चा बहुत ही कमजोर होता है तथा किसी भी कार्य को करने में असक्षम होता है इसीलिए एक व्यक्ति को हर समय उसके पास रहना होता है और उसकी देखभाल करना होती है। पर बच्चो को सम्भालना इतना आसान नहीं है वें अक्सर रोते रहते हैं जिस वजह से उनके आस पास मौजूद लोग परेशान होते हैं। इनके रोने का कोई समय निश्चित नहीं होता है, यह आधी रात में भी रोने लग जाते हैं और दिन के समय कभी भी रो सकते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि किस महीने में बच्चे ज्यादा रोते हैं? अगर नहीं तो इस आर्टिकल में आपको इसका उत्तर मिल जाएगा।

किस महीने में बच्चे ज्यादा रोते हैं?

एक बच्चे के रोने के कई कारण हो सकते है जैसे भूख लगना, पेट में दर्द, नींद न आना, किसी अन्य प्रकार का दर्द आदि। बच्चे को जब भूख लगती है तब वह तेजी से रोने लगते हैं, ऐसे में उन्हें तुरंत स्तनपान की जरूरत होती है, बच्चे शुरुआत के तीन महिनों तक कम से कम हर दो घंटे में स्तनपान करवाना चाहिए। और एक साल के हो जाने तक स्तनपान करवाया जा सकता है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

एक स्टडी में पता चला है कि भारत में 1 से 38 हफ्तों के बच्चे औसत 13 से 27 मिनट रोते हैं। और इटली में यह आकड़ा 148 मिनट और तुर्की में 190 मिनट तक है। अमेरिका में 89 से 113 और यूके में 50 से 121 मिनट तक है।

शुरुआत के 3 तीन महीनो में बच्चे ज्यादा रोते हैं पर इसकी किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं की गयी है कि बच्चे सबसे ज्यादा शुरुआत के तीन महीनों में ही रोते हैं। कुछ अभिभावकों का मानना है कि उनका बच्चा 6 माह का होने के बाद ज्यादा रोने लगा है तथा कुछ अभिभावक इस बात को नकारते हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment