कलश यात्रा क्यों निकाली जाती है?

कलश यात्रा क्यों निकाली जाती है?

No Comments

Photo of author

By Pooja Sharma

आज आप जानेंगे कि कलश यात्रा क्यों निकाली जाती है? तथा कलश का हिन्दू धर्म में इतना महत्त्व क्यों है?

कलश यात्रा क्यों निकाली जाती है?

कलश का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है। किसी भी मांगलिक कार्य के पहले कलश पुँजन किया जाता है जैसे गृह प्रवेश, व्यापार का प्रारम्भ, दुर्गा पूजन, और कई अन्य पूजन के प्रारम्भ में कलश पूजा की जाती है। भागवत कथा का आरम्भ करने से पहले कलश यात्रा निकाली जाती है क्योकि माना जाता है कि कलश में सारे देव विराजमान होते हैं और कलश को सिर पर रख कर भ्रमण करने से धरा सिद्ध होती है तथा साथ ही जो कलश का धारण करता है उसकी आत्मा भी पवित्र हो जाती है इसीलिए कलश यात्रा निकाली जाती है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

कलश का सम्बन्ध समुद्र मंथन से भी जुड़ा हुआ है। माना जाता है कि जटाओं से युक्त नारियल मंदराचल पर्वत है तथा कलश की ग्रीवा (कंठ) में बाँधा कच्चा सूत्र ही वासुकी नामक सर्प है। कलश में सभी देवताओं का वास है तथा इसके अन्दर भरा जाने वाला जल शीतलता का प्रतिक है, पृथ्वी के बाद सृजन का उत्तरदायित्व मातृ शक्ति को दिया गया है इसके कलश यात्रा में वह कलश धारण करती है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment