Kacche Petroleum Ka Rang Kaisa Hota Hai

Kacche Petroleum Ka Rang Kaisa Hota Hai – कच्चे पेट्रोलियम का रंग कैसा होता है ?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

कच्चे तेल से ही पेट्रोल डीज़ल का निर्माण होता है, और भी बहुत से ईंधन कच्चे तेल से निर्मित किये जाते है। हमे प्रतिदिन इंधनो की आवश्यकता पड़ती है , ईंधन देश के लिए उन आवश्यक वस्तुओ में शामिल है जिनके बिना देश विकसित नहीं हो सकता है न ही चल सकता है। इंधनो का अर्थव्यवस्था में भी एक बड़ा योगदान होता है। कच्चे तेल की कीमत उसकी मांग के अनुसार बढ़ती ही रहती है। आज भी कई ऐसे देश हे जहा पेट्रोल की कीमते आसमान छू रही है । कच्चे पेट्रोलियम और पक्के पेर्ट्रोलियम का रंग बहुत अलग होता है अगर आप भी जानना चाहते है की ( Kacche Petroleum Ka Rang Kaisa Hota Hai ) कच्चे पेट्रोलियम का रंग कैसा होता है ? तो इस पोस्ट को आगे तक जरूर पढियेगा।

कच्चे तेल के भंडारण

भारत में गुजरत और बॉम्बे हाई में खनिज तेल का उत्खनन है। आज़ादी के पहले तक केवल असम में ही था। गुजरात की कच्चे तेल में हिस्सेदारी 12.5 % के आसपास है । कुवैत में तेल सबसे सस्ता है क्योकि कुवैत में करीब 10,000 करोड़ बैरल तेल भंडार है। वेनेज़ुएला जिसके पास कच्चे तेल का सबसे बड़ा भंडार है. इस देश के पास 30,230 करोड़ बैरल कच्चा तेल भंडारण है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

तेल जमीन के निचे कैसे बनता है ?

हजारों वर्षो पहले पौधे और जानवर जमीन के अन्दर दब गए होंगे l अत्यधिक दबाव और गर्मी के कारण यही मृत पौधे और जानवर पेट्रोलियम में बदल गए l मनुष्य ने समुन्द्र के अन्दर पेट्रोलियम के ऐसे को खीज लिए है जिससे अच्छी मात्रा में पेट्रोलियम मिल रहा है और समुन्द्र की चट्टानों से इस काले तरल पदार्थ को निकालना शुरू कर दिया l

कच्चे पेट्रोलियम का रंग कैसा होता है ? Kacche Petroleum Ka Rang Kaisa Hota Hai ?

कच्चा पेट्रोलियम गाढ़ा और काले रंग का होता है।
कच्चे तेल का निर्माण जीवाश्म से होता है अत्यंत उच्च दाब और तापमान पर यह निर्मित होता है । इसको काल सोना भी कहा जाता है ।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment