जिन व्यक्तियों लोगों को कान से सुनाई नहीं देता वह किस प्रकार अपनी बात कहते हैं?

जिन व्यक्तियों लोगों को कान से सुनाई नहीं देता वह किस प्रकार अपनी बात कहते हैं?

No Comments

Photo of author

By Sachin Dangi

प्रश्न – जिन व्यक्तियों लोगों को कान से सुनाई नहीं देता वह किस प्रकार अपनी बात कहते हैं?

जिन व्यक्तियों लोगों को कान से सुनाई नहीं देता वह किस प्रकार अपनी बात कहते हैं?

अगर किसी को सुनाई नहीं देता है और वह जन्म से बहरा नहीं है तो वह अपनी बात बोल कर ही कहेगा पर यदि आप किसी ऐसी व्यक्ति की बात कर रहें हैं जो जन्म से पूर्ण बहरा है और उसे शब्दों का ज्ञान नहीं है तो वह हस्त संकेत भाषा के द्वारा अपनी बात कहेगा। और आप अगर उससे बात करना चाहते हैं तो आपको भी हस्त संकेत भाषा का ही उपयोग करना होगा क्योकि उसे सुनाई नहीं देता है और वह आपकी बात समझ सकेगा।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

बहरापन जिसे श्रवण क्षति या श्रवण ह्रास भी कहा जाता है। इस स्थित में व्यक्ति की सुनने की शक्ति नष्ट हो जाती है या फिर सामान्य से काफी कम हो जाती है। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे बढ़ती उम्र, उच्च रक्त चाप, आघात, दिमागी चोट, संक्रमण, अन्य बीमारी।

FAQs

बहरापन किसी व्यक्ति को कैसे प्रभावित करता है?

सुनने की क्षमता की कमी के कारण एक बहरा व्यक्ति समाज में कई स्थानों में पीछे रह जाता है।

सुनने की शक्ति को कैसे बढाये?

कानों को साफ रखें, कारणों पर ध्यान दें, कान के क्षति ग्रस्त होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएँ।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment