झरना का पर्यायवाची शब्द

झरना का पर्यायवाची शब्द है (Synonyms of Waterfall)

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

झरने प्रकृति का वो सोंदर्य है जो देखने में बहुत ही सुंदर लगते है। यह पहाड़ो के बीच बहते है तथा एक आवाज़ भी प्रकट करते है जिन्हें देखने के लिए लोग दूर दूर से इनके पास आते है। वर्षा के मोसम में पानी की अधिकता के कारण यह और भी सुंदर दिखाई पड़ते है। इसीलिए बरसाल के मौसम में इन्हें देखनेवालो की संख्या बढ़ जाती है। भारत देश में भी अनेक झरने मोजूद है जिन्हें देखने के लिए लोग काफी मेहनत कर इन तक पहुच कर इनके सोदर्य का लाभ उठाते है। कई झरनों तक आसानी से पहुचा सकता है। इनका आकर छोटा बड़ा केसा भी हो सकता है परन्तु बड़े आकर के झरने देखने में ज्यादा सुंदर होते है क्योकि वे चारो और से प्रकृति से घिरे हुए होते है। और यह गहरे भी होते है इन्हें देखने जाने पर सावधानी बरतना बहुत जरुरी होता है। झरनों के बहुत से नाम होते है आइये जानते है झरना का पर्यायवाची शब्द क्या क्या है।

झरना का पर्यायवाची शब्द

झरने के पर्यायवाची शब्द प्रपात, निर्झर, प्रस्त्रवण, उत्स, स्रोत आदि है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment