जाति प्रमाण पत्र कितने साल तक चलता है?

जाति प्रमाण पत्र कितने साल तक चलता है?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

इस लेख आप जानेंगे कि जाति प्रमाण पत्र कितने साल तक चलता है?

जाति प्रमाण पत्र कितने साल तक चलता है?

जाति प्रमाण की कोई सीमा नही होती है यह एक बार बनने के बाद हमेशा के लिए वेध रहता है। जाति प्रमाण पत्र इसीलिए आजीवन वेध रहता है क्योकि अगर इसमें आप के द्वारा कोई बदलाव नही किया जाता है तो यह तो निश्चित है कि आपकी जाति अपरिवर्तित है। परन्तु आय प्रमाण केवल तीन वर्ष तक की वेध रहता है क्योकि आय परिवर्तनशील है और इस बात की बहुत ही कम सम्भावना है कि आपकी आय तीन वर्ष तक अपरिवर्तनशील रही हो इसीलिए आय प्रमाण पत्र की वैधता तीन वर्ष रखी गयी है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

जाति प्रमाण पत्र का उपयोग यह है कि इसके द्वारा आपकी जाति प्रमाणित होती है और स्कूल कॉलेज में प्रवेश, सरकारी सीटों में आरक्षण, नौकरी के लिए, छात्रवर्ती के लिए भी इसका खास कर उपयोग किया जाता है ।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment