जयपुर कितने किलोमीटर में फैला हुआ है?

जयपुर कितने किलोमीटर में फैला हुआ है?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

आज आप जानेंगे कि जयपुर कितने किलोमीटर में फैला हुआ है?

जयपुर कितने किलोमीटर में फैला हुआ है?

राजस्थान का प्रसिद्ध शहर जयपुर जो एक पर्यटन स्थल है तथा यह राजस्थान की राजधानी भी है। इसे पिंक सिटी (Pink City) यानिकी गुलाबी शहर भी कहा जाता है। इस शहर में घुमने के लिए कई पर्यटन स्थल है जैसे ;-

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

जयपुर में घुमने के स्थान

  • हवा महल
  • नाहरगढ़ किला
  • जयगढ़ किला
  • जल महल
  • अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम
  • बिरला मंदिर
  • जंतर मंतर
  • राज मंदिर सिनेमा
  • सैंट्रल पार्क आदि।

इस शहर की कुल जनसंख्या 30,46,163 है तथा जयपुर शहर का क्षेत्रफल 484.6 वर्ग किलोमीटर है परन्तु पुरे जयपुर जिले का क्षेत्रफल 11117.8 वर्ग किलोमीटर है। जिसकी लंबाई पूर्व से पश्चिम तक लगभग 180 किमी है तथा उत्तर से दक्षिण तक की चौड़ाई लगभग 110 किमी है। दिल्ली से जयपुर की दूरी 280 किलोमीटर है आप यह सड़क मार्ग, रेलवे, या हवाई मार्ग तिनी तरह से पहुच सकते हैं। इस शहर का इतिहास काफी पुराना है इसीलिए यहा आपको प्राचीन धरोहरों के रूप में किले तथा महल देखने को मिल जाते हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment