प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं

[2024] प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं ? ये है सबसे आसान तरीका!

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

Play Store ID बनाना Android user के लिए जरुरी है अगर आप Google Play Store से ऐप्स डाउनलोड करना चाहते हैं। Play Store ID एक Google खाता है जो आपको Play Store से ऐप्स डाउनलोड करने की अनुमति देता है। अगर आप जानना चाहते हैं कि प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं (Play Store Ki ID Kaise Banaye) तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़े।

प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं ?

एक Google खाता बनाएं

Play Store ID बनाने के लिए आपको पहले एक Google खाता बनाना होगा। यदि आपके पास पहले से Google खाता है तो आपको इसकी कोई जरूरत नही है। नया खाता बनाने के लिए Google साइन-अप पर जाएं और आवश्यक जानकारी भरें जैसे आपका नाम, ईमेल पता और पासवर्ड। इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

एक Google खाता बनाएं
प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं

Play Store पर पहुंचें

अपने Android डिवाइस पर Google Play Store ऐप खोलें। यदि आप पहली बार Android डिवाइस का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको अपने Google खाते में साइन इन करने के लिए कहा जाएगा, अगर आपका गूगल खाता यानिकी Gmail है तो फिर आपको अपनी email id और पासवर्ड डाल कर Log in कर लेना है।

प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं

सेवा की शर्तें स्वीकार करें

जब आप पहली बार Play Store खोलते हैं, तो आपसे सेवा की शर्तों को स्वीकार करने के लिए कहा जाएगा। शर्तों को ध्यान से पढ़ें फिर जारी रखने के लिए “स्वीकार करें” बटन पर क्लिक करें।

ऐप्स खोजें

एक बार जब आप Play Store में साइन इन हो जाते हैं, तो आप स्क्रीन के शीर्ष पर खोज बार का उपयोग करके ऐप्स खोज सकते हैं। आप स्क्रीन के ऊपर पर App टैब पर क्लिक करके App खोज सकते हैं।

Play Store Ki ID Kaise Banaye

ऐप इंस्टॉल करना

जब आपको कोई ऐसा ऐप मिल जाए जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं, तो उसके डाउनलोड पर जाने के लिए ऐप के आइकन पर क्लिक करें। ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए “इंस्टॉल करें” पर क्लिक करें। ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐप इंस्टॉल करना

गूगल प्ले स्टोर क्या है?

यह एक ऐसी सर्विस है जो एंड्राइड युजर्स को दी जाती है, गूगल प्ले स्टोर एक एप है, जिमसे आपको कई एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए मिल जाती है। यह गूगल का ऑफिसियल प्लेटफार्म है जो हर तरह की मान्यता प्राप्त एप्लीकेशन प्रदान करता है, यहाँ आपको गेम, Entertainment के लिए App, Social Media के लिए App मिल जाती है। इस पर आपको सुरक्षित एप्लीकेशन मिलती है जिससे आपको किसी प्रकार का खतरा नहीं होता है, तथा यह App का अपडेट आने पर आपको नोटीफिकेशन भी देता है ताकि आप उसे अपडेट कर सके।

Conclusion

प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं इस संदर्भ में आपको इस लेख सारी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है। बिना प्ले स्टोर की ID के आप इस पर से कुछ डाउनलोड नहीं कर सकेंगे, इसके लिए यदि आप एंड्राइड User है तो सबसे पहले प्ले स्टोर पर ID बनाएं तथा इस पर मिलने वाली फ्री और Paid हर तरह की App का लाभ लें।

FAQs


प्ले स्टोर में आईडी कैसे बनाया जाए?

यदि आप प्ले स्टोर की आईडी बनाने का सोच रहे हैं तो यह काफी आसान है। आप अपनी गूगल आईडी यानि जीमेल आईडी से भी प्ले स्टोर पर लॉगिन कर सकते हैं। अगर आपके पास यह आईडी नहीं है तो आप ऊपर दिए हुए स्टेप्स फॉलो कर लीजिये।


प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें प्ले स्टोर अपडेट?

वैसे तो एंड्राइड फ़ोन में कंपनी से ही प्ले स्टोर डाउनलोड किया हुआ आता है। लेकिन यदि आप अलग से इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। अब बात करें प्ले स्टोर अपडेट करने की तो इसके लिए आपको गूगल प्ले एप्लीकेशन खोलनी है उसके बाद प्रोफाइल आइकॉन पर तप करके सेटिंग में जाईये। वहाँ आपको प्ले स्टोर वर्शन दिखाई देगा उसपर टेप करते ही आपको एक मैसेज मिलेगा। इस मैसेज से आपको पता लगता है कि Play Store ऐप्लिकेशन अप-टू-डेट है या नहीं? फिर ठीक है पर टैप करिये। यदि प्ले स्टोर की कोई अपडेट अवेलेबल है तो कुछ ही मिनटों में वो नयी अपडेट आपके डिवाइस पर अपडेट हो जाएगी।


प्ले स्टोर आईडी क्या है?

प्ले स्टोर आईडी और कुछ नहीं बल्कि आपका एक ऐसा अकाउंट है जो कि आपको प्ले स्टोर की सेवाओं को इस्तेमाल करने के लिए बनाना होता है। यह आपका गूगल अकाउंट ही होता है।


क्या मैं नया प्ले स्टोर डाउनलोड कर सकता हूं?

जी नहीं। यह आपके फ़ोन में प्री इन्सटाल्ड होता है। यदि आपके फ़ोन में कोई समस्या आ रही है तो उसे रिसेट करें और अपने फ़ोन बनाने वाली कंपनी से बात करें। रिसेट करने से प्ले स्टोर फिर से प्री इन्सटाल्ड एप्प आपके फ़ोन में दिखने लगेगी। यदि आप अपडेट करना चाहते हैं तो ऊपर दिए स्टेप्स को पढ़ें।

प्ले स्टोर नहीं चलता है तो क्या करें?

यदि आपके फ़ोन में प्ले स्टोर नहीं चल रहा है तो आप सबसे पहले चेक करिये कि आपका इंटरनेट ठीक से चल रहा है या नहीं? उसके बाद प्ले स्टोर का डाटा और कैश क्लियर करके देखिये, फ़ोन को रीस्टार्ट करके देखिये। इसके अलावा प्ले स्टोर का अपडेट तो अवेलेबल नहीं ये देखिये?

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment