हनुमान जी के पिता का नाम

हनुमान जी के पिता का नाम क्या है?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

प्रश्न – हनुमान जी के पिता का नाम क्या है?

हनुमान जी के पिता का नाम

हनुमान जी की माता का नाम अंजनी (अंजना) था तथा हनुमान जी के पिता का नाम राजा केसरी था परन्तु वायुदेव को भी हनुमान जी का आध्यात्मिक पिता कहा जाता है जिस कारण उन्हें पवनपुत्र भी कहा जाता है। रामायण में हनुमान जी ने राम भगवान का सहयोग किया था यह अत्यधिक शक्तिशाली तथा बुद्धिमान थे, जब रावण ने माता सीता का हरण कर लिया था तब हनुमान जी रावण की लंका में आग लगा कर आ गये थे। हनुमान जी भगवान राम के परम भक्त है और इन्हें चिरंजीवी कहा गया है क्योकि यह अमर तथा आज भी धरती पर मोजूद हैं। इनके पुत्र का नाम मकरध्वज है। हनुमान जी के अन्य कई नाम भी है जैसे महाबली , महावीर , पवनपुत्र, केसरीनंदन , अंजनीसुत , रामेष्ट , दशग्रीव दर्प: आदि।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

एक बार हनुमान जी बचपन में सूर्य को फल समझ कर निगाल गये थे था तभी इंद्र के द्वारा उन पर वज्रायुध ने प्रहार कर दिया गया था और वो आकाश से धरा पर आ गिरे जिस कारण वायुदेव क्रोधित हो गये और पुरे संसार की वायु को समाप्त कर दिया जिस कारण धरती पर जीवन समाप्त होने लगा फिर सभी देव वायुदेव के पास पहुचे और फिर ब्रह्मा जी ने हनुमान जी को जीवित किया और सभी देव ने बारी बारी से हनुमान जी को शक्तियाँ प्रदान की पर साथ ही यह भी कहा की वह अभी तो इन शक्तियों का उपयोग नही आकर पाएँगे पर भविष्य के जरूरत होगी और उन्हें उनकी शक्तियों का ज्ञान कराया जाएगा तब वे इन शक्तियों का उपयोग कर सकेंगे।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment