हमारी गैलेक्सी का क्या नाम है?

हमारी गैलेक्सी का क्या नाम है? What is the Name of Our Galaxy in Hindi?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

आज का मुख्य प्रश्न है कि हमारी गैलेक्सी का क्या नाम है? What Is The Name Of Our Galaxy In Hindi

यह ब्रह्माण्ड इतना विशाल है कि इसके आकार का आकलन कर पाना असम्भव हैं। इस ब्रह्माण्ड में अनगिनत तारे और गृह मौजूद है। उन्ही मेसे एक तारा है सूर्य जिसके कुल 8 गृह चक्कर लगते हैं उन मेसे एक हमारी पृथ्वी भी है। सूर्य सहित यह 8 आठ गृह और कई उपग्रह, अनेक उल्कापिंड का समूह हमारा सोरमंडल कहलाता है। और हमारा यह सोरमंडल एक गैलेक्सी में कही न कही स्थापित है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

असंख्य तारो का समूह गैलेक्सी कहलाती है। जिसमे कई तारे, गृह मौजूद है। हम जिन तारो को देख पाते हैं वह सब हमारी गैलेक्सी में आते हैं। अभी तक यह पता लग पाया है कि 19 अरब गैलेक्सी मौजूद हैं पर मानना है कि 100 अरब से ज्यादा गैलेक्सी मौजूद है।

हर गैलेक्सी का एक केंद्र होता है तथा कई भुजाएँ निकली हुई होती है। ब्रह्मांड में अनियमित आकार की आकाशगंगाएं भी पाई जाती हैं। हमारी आकाशगंगा में करीब 300 से लेकर 400 अरब तारें मौजूद हैं।

हमारी गैलेक्सी का क्या नाम है? (What Is The Name Of Our Galaxy In Hindi)

हमारी गैलेक्सी का नाम Milky Way (मिल्की वे) है। यह एक भंवर क समान दिखाई देती है। किसी भी आकाशगंगा में तारे गुरुत्वाकर्षण की शक्ति से एक-दूसरे के करीब होते हैं।सौर मंडल गैलेक्टिक सेंटर से लगभग 27,000 प्रकाश-वर्ष दूर स्थित है। हमारी आकाशगंगा में 100 से 400 अरब तारे हैं, और इसका विस्तार लगभग 100,000 प्रकाश-वर्ष है।

हमारी गैलेक्सी का क्या नाम है?
Milky Way

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

1Shares

Leave a Comment