हल्दी को इंग्लिश में क्या कहते हैं

हल्दी को इंग्लिश में क्या कहते हैं

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

हल्दी को हमेशा से ही एक औषधी के रूप में उपयोग किया गया है, यह एक वनस्पति है जो अदरक की प्रजाति है तथा हल्दी इसके पौधे की जड़ो की गाठों से बनती है। आगे आप जानेंगे कि हल्दी को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

हल्दी को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

हल्दी को इंग्लिश में Turmeric (टर्मरिक) कहते हैं।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

हल्दी एक एंटीऑक्सीडेंट है जिसके कई लाभ है इसीलिए इसे एक औषधी के रूप में प्रयोग किया जाता है। हल्दी उन मसालों में आती है जो सबसे ज्यादा उपयोग की जाती है तथा शरीर को लाभ पहुचाती है। हल्दी से कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं जैसे –

हल्दी के फायदे

  • मधुमेह के खतरे को कम करती है।
  • पाचन को मजबूत करती है।
  • गठिया के इलाज में लाभकारी।
  • हल्दी का उपयोग ह्रदय को स्वस्थ रखने में किया जाता है।
  • जुकाम से राहत दिलाता है।
  • गले की खराश को ठीक करती है।
  • रक्त को शुद्ध करने में हल्दी को प्रयोग किया जा सकता है।
  • हल्दी श्वसन तंत्र के लिए फायदेमंद है।
  • दांतों में सड़न होने पर हल्दी का उपयोग किया जाता है।

हल्दी के नुकसान

ज्यादा हल्दी का सेवन शरीर को नुकसान पहुचा सकता हैं इसीलिए इसका उपयोग कम मात्रा में ही करना चाहिए। किडनी की समस्या से जूझ रखें लोगों को हल्दी का सेवन नहीं करना चाहिए।

  • दस्त होना
  • जी मिचलाना
  • दाने
  • पीले रंग का मल
  • सरदर्द
  • सीरम एल्कलाइन फॉस्फेटेज और लैक्टेट डिहाइड्रोजनेज के स्तरों में बढ़ोतरी।

FAQs

Haldi Ko English Mein Kya Kahate Hain?

Haldi Ko English Mein Turmeric Kahate Hain.

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment