गैल्वेनोमीटर क्या मापता है?

{प्रश्न} गैल्वेनोमीटर क्या मापता है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

आज हम जानेंगे कि गैल्वेनोमीटर क्या है और यह क्या मापता हैं? अगर आप नहीं जानते हैं कि गैल्वेनोमीटर क्या है तो इस लेख को जरुर पढ़े इस लेख में आपको इसका उत्तर मिल जाएगा।

गैल्वेनोमीटर क्या मापता है?

गैल्वेनोमीटर वह उपकरण है जो विद्युत धारा​ का पता लगाता है। यह ऐसा उपकरण है जो विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने के सिद्धांत पर कार्य करता है। इस उपकरण को हिंदी में धारामापी कहा जाता है। इस धारामापी के द्वारा आप विद्युत धारा​ की दिशा तथा उसके परिणाम में आसानी से जान सकते हैं। विद्युत धारा को एम्पीयर (A) में मापा जाता है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

यदि किसी समान या नियत चुम्बकीय क्षेत्र में एक कुण्डली को रखा जाए तब उस कुंडली पर बल आघूर्ण काम करता है और इसी के साथ बलाघूर्ण का मान कुण्डली में प्रवाहित धारा के परिमाण पर निर्भर होता है। इसी के कारण मापन सम्भव होता है क्योकि जितनी ज्यादा धारा उतना अधिक बलाघूर्ण का मान।

गैल्वेनोमीटर क्या मापता है?

धारामापी के प्रकार (types of Galvanometer )

  1. चल कुण्डली धारामापी
  2. चल चुम्बक धारामापी

अन्य उपकरण और उनके उपयोग

यंत्र उपयोग 
अल्टीमीटरऊंचाई मापने के लिए 
बैरोमीटरवायुमंडलीय दबाव मापने के लिए 
हाइड्रोमीटर तरल पदार्थ के घनत्व मापने के लिए 
ह्य्ग्रोमीटरवातावरण में आर्द्रता मापने के लिए 
लैक्टोमीटरलैक्टोमीटर दूध की शुद्धता मापने के लिए 
स्फिग्मोमैनोमीटररक्तचाप मापने के लिए 
थर्मामीटर तापमान मापने के लिए 

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment