गौतम बुद्ध के पिता का नाम क्या था?

गौतम बुद्ध के पिता का नाम क्या था?

No Comments

Photo of author

By Pooja Sharma

इस Article में आप जानेगे कि गौतम बुद्ध के पिता का नाम क्या था?

गौतम बुद्ध के पिता का नाम क्या था?

गौतम बुद्ध का जन्म सनातन धर्म में हुआ था तथा इन्होने बोद्ध धर्म की स्थापना की थी। गौतम बुद्ध की जन्म तिथि 563 ईसवी पूर्व की मानी जाती है तथा कपिलवस्तु के निकट लुम्बिनी इनका जन्म स्थान है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

इनका विवाह राजकुमारी यशोधरा के साथ हुआ था इनके पुत्र का नाम राहुल था। इनका जब विवाह हुआ था तब इनकी उम्र 29 वर्ष थी, इन्होने दिव्य ज्ञान की खोज के लिए सब त्याग दिया था और सिद्दार्थ वनों में चले गये थे।

gautam buddha father name

इनका बचपन का नाम सिद्धार्थ था और ज्ञान प्राप्ति के बाद यह बुद्ध बन गये थे। यह बचपन से ही अत्यधिक दयालु थे, इनके गुरु का नाम विश्वामित्र था और बुद्ध ने वेद और उपनिषद्‌ भी पढ़ रखे थे।

गौतम बुद्ध के पिता शुद्धोधन शाक्य वंशीय हिंदु राजा थे इनके वंशज एक पत्नी के नियम का पालन करते थे पर शुद्धोधन ने दो लड़कियों से शादी की थी। गौतम हमेशा लोकभाषा का प्रयोग किया करते थे। समय के साथ इनके स्थापित धर्म की लोकप्रियता बढ़ने लगी और आज पूरी दुनिया में बोद्ध धर्म के ५२ करोड़ से ज्यादा अनुयायी है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment