Forsage Kya Hai

पूरी जानकारी: Forsage Kya Hai? व इसके कौन कौन से प्लान्स हैं?

3 Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

Forsage kya hai in hindi: निवेश अथवा मार्केटिंग कमाई करने का एक अच्छा जरिया हो सकता है। कई लोग घर बैठे ही अपनी जमा पूंजी निवेश करके अच्छा प्रॉफिट कमा रहे हैं। इन सभी निवेश के तरीकों में से एक है Forsage जो कि काफी लोगों के लिए कमाई करने का एक अच्छा तरीका बना हुआ है। लेकिन इसमें निवेश करने से पूर्व Forsage Busd Plan के बारे में जानना बहुत जरुरी है। तो चलिए आज हम जानते हैं कि Forsage kya hai और Forsage Busd Plan क्या होता है ?

Forsage Kya Hai?

FORSAGE की शुरुआत 31 जनवरी 2020 को हुई थी। Forsage ब्लॉक चैन के माध्यम से काम करने वाला एक बिज़नेस प्रोजेक्ट है एवं Forsage एक Blockchain Technology प्रोग्राम है जो Forsage Busd Plan देता है। Forsage Busd Plan में BUSD एक प्रकार की cryptocurrency है पर यह Bitcoin की तरह नही है यह US समर्थित Cryptocurrency है। इसलिए इसका मूल्य हमेशा ही 1 BUSD = 1US Dollar होता है। Forsage ऑनलाइन नेटवर्किंग मार्केटिंग कर पैसे कमाने का साधन है, इसमें आपको लोगो को जोड़ना होता है जिससे कि एक चैन क्रिएट होती है और आप की अर्निंग होती है आपके द्वारा जोड़े गये लोग जब किसी और को जोड़ते हैं तो भी आपकी भी अर्निंग होती है। 

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

forsage plan details in hindi
forsage plan details in hindi

Forsage Busd Plan

Forsage में जुड़ते ही सबसे पहले 10 Busd और 0.005 bnb  (Joining + Network Fee के लिए) निवेश करने की जरूरत होती है और यह निवेश दो भागों में बंट जाता है, X3 और X4 

Forsage X3

 X3 में 12 स्लॉट होते है, जिनमें से पहला स्लॉट जॉइनिंग के साथ खरीदा जाना होता है फिर आगे के स्लॉट एक एक करके अपग्रेड करना होते है । Forsage X3 में आपके Id के नीचे की और 1 लाइन दिखाई देती है  जिनमें 3 Place मोजूद होती हैं, 3 Place यानिकी बॉक्स में पहला और दूसरा बॉक्स से पूरी 100% इनकम आपको मिलता हैं और तीसरी बॉक्स से आपका Slot दुबारा Recycle हूँ जाता है और तीसरे बॉक्स की इनकम आपके Upline को चली जाती है । 

Forsage X4

Forsage X4 में 3, 4, 5, Places यानिकी तीसरे से पाचवे बॉक्स की इनकम आपको मिलता हैं और 6 Place की इनकम से आपकी Slot दुबारा Recycle की जाती है । X4 में पहले लाइन की 1 Place और 2 Place की इनकम ऊपर Upline में जाती है । X4 में भी Total 12 Slots होते हैं जिनमें से पहला स्लॉट ज्वाइन करते वक्त ही buy हो जाता है। 

Forsage Busd XXx Plan 

Forsage Busd XXx Plan में 12 लेवल होते हैं फिर पहली लाइन में 2 स्लॉट दूसरे लाइन में 4 स्लॉट और तीसरी लाइन में 8 स्लॉट रहते है । जो पहली लाइन होती है उसके  दोनों बॉक्स की इनकम upline को जाती है । दूसरी लाइन में 4 बॉक्सेस 3,4,5, की इनकम आपको मिलेगा और छटवे बॉक्स  की 30% आपके उपर अपलाइन की चली जाएगी । तीसरी लाइन में 8 बॉक्सेस हैं और उसमे 7,8,9,10,11,12,13, इनकम अपको प्राप्त होगी और 14 की 70% इनकम ऊपर अपलाइन को चले जायेगा। 

Forsage Busd XGold

इसमें आपके पास 30 स्थान होते है जिसमे पहली लाइन के दोनों बॉक्स की इनकम upline को दूसरी लीं के 3 से 6 की २० प्रतिशत 7 से 14 बॉक्स की 30 प्रतिशत और 15 से 30 तक की 50% इनकम Upline को जाती है । 

निष्कर्ष:

आज के इस लेख में आपने जाना कि Forsage क्या है (Forsage Kya Hai in Hindi)। साथ ही इसके अलग-अलग प्लान्स के बारे में भी। यह एक प्रकार का नेटवर्क मार्केटिंग सिस्टम है जिसमें आप चैन बनाकर पैसा कमा सकते हैं। वैसे तो कई ब्लॉकचैन प्रोजेक्ट्स ऐसे हैं जो आपको अच्छी खासी रकम कमाने का ऑफर करते। हैं। परन्तु हम यही सलाह देते हैं कि ऐसा कोई भी मार्केटिंग नेटवर्क ज्वाइन करने से पहले सब कुछ अच्छे से जांच परख लेवे।

Forsage Kya Hai

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

3 thoughts on “पूरी जानकारी: Forsage Kya Hai? व इसके कौन कौन से प्लान्स हैं?”

Leave a Comment