एफडी कितने प्रकार की होती है?

एफडी कितने प्रकार की होती है?

No Comments

Photo of author

By Sachin Dangi

एफडी के बारे में जानने के लिए आप हमारे इस लेख का उपयोग कर सकते हैं, इसमें आपको एफडी किसे कहते हैं? एफडी कितने प्रकार की होती है? एफडी के फायदे और नुकसान पढ़ने के लिए मिल जाएँगे। इस लेख के माध्यम से हम आपको फाइनेंशियल रूप से गाइड करेंगे और एफडी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करेंगे।

आज के समय में लोग इन्वेस्ट करने के लिए नये नये तरीके खोजते हैं तथा शेयर मार्किट, बैंक एफडी आदि तरीको का इस्तेमाल करते हैं क्योकि इन्वेस्टमेंट ही आपको अच्छी रकम दे सकता है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

एफडी क्या है – What is FD?

एफडी को हिंदी में सावधि जमा कहते हैं, इसमें एक निश्चित राशी निश्चित समय के लिए बैंक में रख दी जाती है जिस पर बैंक वाले निश्चित व्याज अदा करते हैं। किसी भी व्यक्ति के द्वारा यदि एफडी की जाती है तो वह बैंक के नियमो के अनुसार आसानी से एफडी कर सकता है। यह कुछ दिनों, महीनों या साल की हो सकती है। एफडी के लिए एकमुश्त राशि बैंक में जमा करना होती है जिस पर बैंक के द्वारा ब्याज दिया जाता है। एफडी में धन के नुकसान का कोई खतरा नहीं होता है परन्तु निश्चित समय से पहले एफडी टूट वाने के लिए आपको पेनल्टी देना पड़ती है।

एफडी कितने प्रकार की होती है – Types of FD

मुख्य रूप से एफडी दो प्रकार की होती है CUMULATIVE AND NON-CUMULATIVE तथा NON-CUMULATIVE FD में आपको कई आप्शन मिल जाते हैं, आइये जानते हैं इनके बारे में –

1. Cumulative Fixed Deposit

2. Non-Cumulative Fixed Deposit

  • Normal Fixed Deposit
  • Tax-Saving Fixed Deposit
  • Senior Citizen Fixed Deposit
  • Company or Corporate Fixed Deposit

1, Cumulative Fixed Deposit

इस तरह की एफडी में बैंक कुछ महीनों से लेकर कई वर्षों तक के लिए एकमुश्त राशि रखता है तथा उस पर ब्याज देता है तथा इस प्रकार की FD डिपॉजिट पर ब्याज को फिर से निवेश कर दिया जाता है तथा मूल राशि में जोड़ा दिया जाता है और अवधि के अंत में जमा की हुई मूल मूलधन और संचित ब्याजदिया जाता है।

2. Non-Cumulative FD

Non-Cumulative FD यानिकी गैर-संचयी सावधि जमा में अर्जित ब्याज का भुगतान जमाकर्ता को नियमित अंतराल पर मिलता है तथा यह समय मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक हो सकता है।

  • Normal Fixed Deposit

इस तरह की एफडी में एक साथ पैसा जमा कर दिया जाता है तथा इसमें गारंटी रिटर्न मिलता है, यह एफडी 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के लिए की जा सकती है। एफडी की पूरी अवधि के दौरान इसमें कोई परिवर्तन नहीं होता है तथा धन निकासी का विकल्प नहीं होता है पर गारंटीड रिटर्न दिया जाता है।

  • Tax-Saving Fixed Deposit

Tax-Saving Fixed Deposit में निवेशक इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट का लाभ ले सकते हैं, आपको इस एफडी को ब्रेक नहीं कर सकते हैं क्योकि इसमें किसी तरह का बदलाव सम्भव नहीं है।

  • Senior Citizen Fixed Deposit

60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए Senior Citizen Fixed Deposit होता है जिसमे सामान्य की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है।

  • Company or Corporate FD

कंपनी या कॉरपोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा बैंक से नहीं दी जाती है यह कंपनियों द्वारा दी जाने वाली सुविधा है, इसमें बैंक की तुलना में ज्यादा ब्याज मिल सकता है पर जोखिम की सम्भावना भी अधिक होती है।

एफडी के फायदे

  • रिटर्न की गारंटी – एफडी में शेयर मार्किट की तरह पैसा डूबने की कोई सम्भावना नहीं होती है।
  • लो रिस्क – हमेशा निवेश करने में रिस्क रहता है पर एफडी में आपको कम जोखिम उठाना पड़ता है।
  • लिक्विडिटी – आप आसानी से एफडी ब्रेक करवा सकते हैं और अपना निवेश किया हुआ पैसा निकाल सकते हैं पर इस पर पेनल्टी लग सकती है।
  • आय का साधन – आप यदि एफडी में निवेश करते हैं तो आप मासिक ब्याज भी ले सकते हैं इसीलिए यह आय का साधन बन सकता है।

एफडी के नुकसान

  • inflation – inflation और एफडी का कोई सम्बन्ध नहीं होता हैं इसीलिए अधिकतर एफडी के निवेश से क्रय शक्ति में कमी आ जाती है।
  • कम रिटर्न – एफडी में बहुत ही कम ब्याज मिलता है इसीलिए आपके द्वारा निवेश किये गये पैसे पर अच्छा रिटर्न नहीं मिलता है।
  • निकासी पर जुर्माना – अगर आप समय से पहले किसी कारणवश पैसा निकलना चाहते हैं तो आपको जुर्माना यानिकी पेनल्टी देना होती है।

एफडी ब्याज दर

बैंक एफडी नामसामान्य नागरिकों के लिए (पीए)वरिष्ठ नागरिकों के लिए (पीए)
भारतीय स्टेट बैंक एफडी3.00% से 7.10%3.50% से 7.60%
एचडीएफसी बैंक एफडी3.00% से 7.10%3.50% से 7.75%
आईसीआईसीआई बैंक एफडी3.00% से 7.10%3.50% से 7.60%
आईडीबीआई बैंक एफडी3.00% से 6.75%3.50% से 7.25%
कोटक महिंद्रा बैंक एफडी2.75% से 7.20%3.25% से 7.70%
आरबीएल बैंक एफडी3.50% से 7.80%4.00% से 8.30%
केवीबी बैंक एफडी4.00% से 7.50%5.90% से 8.00%
पंजाब नेशनल बैंक एफडी3.50% से 7.25%4.00% से 7.75%
केनरा बैंक एफडी4.00% से 7.25%4.00% से 7.75%
एक्सिस बैंक एफडी3.50% से 7.20%3.50% से 7.95%
बैंक ऑफ बड़ौदा एफडी3.00% से 7.25%3.50% से 7.75%
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एफडी3.50% से 7.75%4.00% से 8.25%

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment