एको अहं द्वितीयो नास्ति न भूतो न भविष्यति का अर्थ

एको अहं द्वितीयो नास्ति न भूतो न भविष्यति का अर्थ

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

संस्कृत में बहुत से ऐसे वाक्य है जो अत्यधिक सुनने में आते रहते हैं पर इनका इनका अर्थ कई लोगों को पता नहीं होता है और लोग इनका अर्थ जानने के लिए इन्टरनेट का उपयोग करते हैं तथा इसी कारण कई बार गलत जानकारी उनके हाथ लग जाती हैं, इसी बात का ध्यान रखते हुए हम आपके लिए सही और सटीक जानकारी एकत्रित करते हैं, जैसे की आज आप जानेंगे कि एको अहं द्वितीयो नास्ति न भूतो न भविष्यति का अर्थ क्या होता है?

एको अहं द्वितीयो नास्ति न भूतो न भविष्यति का अर्थ

“एको अहं द्वितीयो नास्ति न भूतो न भविष्यति” इस वाक्य का अर्थ है कि मै एक ही हूँ, कोई द्वितीय (दूसरा) नहीं है, और न तो मैं कभी था और न कभी भविष्य में होगा। यह एक आध्यात्मिक तत्त्व पर आधारित ब्रह्मा-वाक्य है जिसका अर्थ है कि आत्मा एक अद्वितीय, अच्छेद्य और अविनाशी है।
या फिर यहा परमेशवर की बात कही जा रही है वह एक मात्र ही है और उनके समान कोई दुसरा नही है न भूतकाल में कोई था और नही कोई भविष्य में होगा
इस वाक्य को यदि किसी व्यक्ति के द्वारा स्वयं को संदर्भित किया जाए तो भी यह उपयोग किया जा सकता है जैसे कोई व्यक्ति कहता है कि एको अहं द्वितीयो नास्ति न भूतो न भविष्यति तो वह यह कह रहा है कि उसके समान कोई नही है और नही भविष्य में होगा।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment