एकादशी व्रत किसको करना चाहिए?

एकादशी व्रत का व्रत कौन कौन कर सकता है? पुरुष और स्त्री दोनों के लिए सही है यह व्रत

No Comments

Photo of author

By Pooja Sharma

एकादशी व्रत करने से माता लक्ष्मी तथा भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और आपकी मनोकामनाएँ पूर्ण करते है। इसीलिए यह व्रत हर व्रत से श्रेष्ठ माना गया है। हिन्दू कालान्तर के अनुसार हर माह में दो एकादशी आती है। इस दिन उपवास करने की प्रथा है तथा माना जाता है कि इस व्रत को करने से सारे दुःख, समस्याएँ नष्ट हो जाती है। मित्रों आज के लेख में आपको यह पढ़ने के लिए मिलेगा कि एकादशी व्रत किसको करना चाहिए? तथा यह एकादशी व्रत कौन-कौन कर सकता है?

एकादशी व्रत किसको करना चाहिए?

पंडित अक्षत देशपांडे के अनुसार एकादशी के दिन कई तरह के धार्मिक कार्य किये जाते हैं हवन, यज्ञ, वैदिक कर्मकांड आदि। एकादशी के दिन व्रत करने से उपासक को कई तरह के लाभ होते हैं जैसे – वह निरोगी रहता हैं, आर्थिक समस्याओं से बचा रहता है, पापो का नाश होता है आदि।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

एकादशी का व्रत हर कोई कर सकता है, यानिकी पुरुष, महिला, बच्चे, बुजुर्ग सभी यह व्रत कर सकते हैं। इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना होता है, निषेध वस्तुओं का सेवन करना वर्जित होता है. फलों का सेवन कर सकते हैं तथा दान धर्म करने से यह उपवास आसानी से सफल होता है। एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठ कर स्नान करने के बाद मंदिर जाना चाहिए, तथा भगवान को भोग लगाने के बाद ही अन्न ग्रहण करना चाहिए।

एकादशी के व्रत में क्या करें न करें?

  • एकादशी का व्रत करने से कई लाभ होते हैं पर व्रत करने वालो को कई बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे इस दिन ब्रह्मचार का पालन करना चाहिए।
  • इस दिन तामसिक भौजन का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • इस दिन केवल भक्ति भाव की भावना रखना चाहिए बिलकुल भी क्रोध नहीं करना चाहिए।
  • यदि जातक इस दिन ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करता है तो उसे अधिक लाभ मिलता है।
  • इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करना चाहिए तथा उनसे क्षमा मंगनी चाहिए कि कभी मेने गलती से कुछ गलत किया हो तो प्रभु मुझे माफ़ करें।
  • इस दिन झाड़ू नहीं लगाना चाहिए क्योकि झाड़ू लगाने से सूक्ष्म जीवों की मृत्यु हो जाती है इसीलिए इस पाप से बचने के लिए झाड़ू नहीं लगाना चाहिए।
  • इस दिन बाल नह कटवाना चाहिए नहीं नाख़ून काटना चाहिए ऐसा करना अशुभ माना जाता है।

FAQs

एकादशी के व्रत में चाय पी सकते हैं क्या?

एकादशी के व्रत में आप चाय, दूध पी सकते हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment