एक लाइक पर कितने रुपए मिलते हैं

एक लाइक पर कितने रुपए मिलते हैं?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं, भारत में दुनिया का सबसे सस्ता इन्टरनेट उपलब्ध है जिसका उपयोग कर आप भी पैसे कमा सकते हैं। इन्टरनेट से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है पर इसमें सबसे ज्यादा प्रचलित है सोशल मीडिया के द्वारा Earning। इसीलिए आज हम आपको बताएँगे कि सोशल मीडिया पर एक लाइक पर कितने रुपए मिलते हैं?

एक लाइक पर कितने रुपए मिलते हैं?

आपको जानकारी के लिए बतादें की किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइक का पैसा नही मिलता है। जी हाँ! आपको कितने likes मिले है उसे जोड़ कर कभी भी आपको Instagram, Facebook, YouTube किसी पर भी रूपये नही मिलेंगे। यह जानकर आपके दिमाग में यह सवाल जरुर आएगा कि तो लोग फिर इन सब प्लेटफार्म से पैसे कैसे कमा रहे हैं! तो आपको बतादें की Instagram पर अगर आपको अच्छी मात्रा में likes आते हैं तो आपको sponsorship मिल सकती है फिर उस प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करके आपको इसके बदले में पैसे मिल सकते हैं। क्योकि आपको अच्छी likes मिलती है जिस कारण आपको आसानी से sponsorship मिल सकती है। फेसबुक पर भी ऐसे ही आप पैसे कमा सकते हैं।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

Youtube पर आप दो तरीको से पैसे कमाते हैं पहला अगर आपको Videos पर अच्छे व्यू आते हैं तो AdSense के जरिये कमाई कर सकते हैं और अपनी विडियो में किसी प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट कर भी earning कर सकते हैं।

1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment