एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ वाक्य में प्रयोग

एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ तथा वाक्यों में प्रयोग

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

यदि आप एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ व वाक्य में प्रयोग जानना चाहते है तो आपको इस लेख से यह आसानी से जानने को मिल जाएगा कि एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ क्या होता है और इस मुहावरे का प्रयोग कहा किया जा सकता है। आपको इस लेख में एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ वाक्य में प्रयोग पढने को मिलेगा।

एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ वाक्य में प्रयोग

एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ होता है कि किसी एक चीज को पाने या उसकी मांग करने वाले लोगो संख्या की बहुत ज्यादा हो। आसन शब्दों में कहा जाए तो अगर बहुत से लोग किसी एक वस्तु को पाने के लिए लगे हो तो वहा इस मुहवरे का प्रयोग किया जाता है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

वाक्य में प्रयोग

  • एक सरकारी पद के लिए 500 लोगो ने आवेदन किया है यह तो वही बात हो गई एक अनार सौ बीमार।
  • एक दुकान पर एक खिलोने के लिए बहुत सारे बच्चे रो रहे थे तो दुकानदार ने कहा यहा तो एक अनार सौ बीमार वती स्तिथि हो गई है।
  • एक संस्था मुफ्त में थोडा बहुत अनाज बाट रही थी पर वहा भीड़ लग गई इसे तो एक अनार सौ बीमार कहा जाएगा।
  • एक राजकुमारी के लिए कई राजा आपस में लड़ रहे थे यह तो वही बात हो गई एक अनार सौ बीमार।
  • पुस्तकालय में विज्ञानं की केवल एक ही किताब शेष रह गयी थी पर उसे पाने के लिए वहा दस विद्यार्थी आ पहुचे यह तो वही बात हो गई एक अनार सौ बीमार।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment