दुनिया की सबसे तेज गाड़ी कौन सी है?

दुनिया की सबसे तेज गाड़ी कौन सी है?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

बहुत से लोगों को हवा से बाते करने का शौक होता हैं इसीलिए वह तेजरफ्तार कर या बाईक खरीदना पसंद करते हैं। बाईक की तुलना में कार ज्यादा लोगों को पसंद होती हैं पर इनकी अधिक कीमत के कारण यह आम लोगों की पहुच से दूर है। दुनिया में कई तरह की कार मौजूद है लोग अपनी पसंद के अनुसार चार लेते हैं कुछ लोग दिखने के आकर्षक कार लेते हैं तथा कुछ लोगों को तेज रफ्तार कर पसंद होती है। अगर आपको भी तेज रफ्तार कार पसंद है तो अपने मन में यह सवाल जरुर आएगा कि दुनिया की सबसे तेज गाड़ी कौन सी है? तो आइये जानते हैं की दुनिया की सबसे तेज कार्र कौनसी हैं और यह कितनी स्पीड तक जा सकती है।

दुनिया की सबसे तेज गाड़ी कौन सी है?

अभी की सबसे तेज कार Bugatti Chiron Supersport 300+ है, जिसकी अधिकतम स्पीड 489.241 kph मापी गयी है। यह कार मात्र 2.2 सेकंड में 0 से 90 kph की स्पीड पर जा सकती है। इसम कार में 7993cc, Quad Turbocharged, W16, DOHC पेट्रोल इंजन है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

दुनिया की सबसे तेज गाड़ी कौन सी है?

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment