दूध का पर्यायवाची

दूध का पर्यायवाची क्या है?

No Comments

Photo of author

By Sachin Dangi

पर्यायवाची शब्द उन शब्दों को कहते हैं जिनका उच्चारण तो अलग अलग होता है पर अर्थ एक ही होता हैं। आज हम जानेंगे कि दूध का पर्यायवाची क्या है?

दूध का पर्यायवाची

दूध का पर्यायवाची दुग्ध, क्षीर, गौरस, दोहज, स्तन्य आदि है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

जीवन के लिए दूध बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, स्तनधारी जिव अपने बच्चो के बचपन में भरण पोषण के लिए उन्हें मादा द्वारा अपने स्तनों से दूध पिलाया जाता है ताकि उन्हें आवश्यक पोषक तत्व मिल सके और उसका भरण पोषण हो सके।

दूध में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे प्रोटीन, विटामिन, केल्शियम आदि जो शरीर के लिए जरुरी है इसीलिए प्रतिदिन दुःख का सेवन किया जाता है और आज दुध का व्यापार काफी बड चुका है तथा दूध से बनने वाले प्रोडक्ट्स की संख्या में भी बढोत्तरी हो गयी है। दूध से सामान्य रूप में छाछ, दही, पनीर, मक्खन आदि बनते हैं और साथ ही दूध से कई तरह की आइसक्रीम, क्रीम, मिठाई भी बनाई जाती है इसीलिए प्रतिदिन करोड़ो लीटर दूध की खपत होती है। हर क्षेत्र में एक से अधिक डेरी जरुर होती है क्योकि आबादी वाले क्षेत्रो में दूध का व्यापार अच्छे से चलता हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment